Faridabad News : स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद व मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम द्वारा एमटीपी किट बेचने वाले गिरोह को किया काबू

0
77
Faridabad News : स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद व मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम द्वारा एमटीपी किट बेचने वाले गिरोह को किया काबू
स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद व मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम द्वारा मेडिकल स्टोर पर एमटीपी किट मिलने के बाद कार्यवाही करती हुई।

(Faridabad News) फरीदाबाद। स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद व मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गांव बड़खल फरीदाबाद की जमाई कालोनी में सूफीयान मैडीकल स्टोर पर दानिश नाम का व्यक्ति गर्भपात करने की दवाएं बेचता है।

इस सूचना के सम्बंध में कार्यवाही करने के लिए संयुक्त ऑपरेशन के तहत स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद से डा. रामनिवास, एमओ डा. सन्नी, एम ओ डा. ए के यादव नोडल अधिकारी एमटीपी, स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद संदीप डीसीओ फरीदाबाद की संयुक्त टीम तैयार की गई व प्रकाश लाल एक्सईएन पीडब्ल्यूडी विभाग को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कराकर नियमानुसार रेड दबिश देने के लिए एक फर्जी ग्राहक महिला व उसके पति को दुकान पर गर्भपात करने की दवा एमटीपी किट लेने के लिए भेजा गया।

स्वास्थ्य विभाग ने नियमानुसार सरकार की हिदायतों की पालना करते हुए 1500 रुपए फर्जी ग्राहक को देकर हिदायत दी की किट लेकर इशारा करें। इस पर दुकान संचालक दानिस ने अपनी दुकान पर काम करने वाले बिलाल को एमटीपी किट देकर फर्जी ग्राहक को मस्जिद न 3 एनआईटी फरीदाबाद के पास आने को कहा व बिलाल ने फर्जी ग्राहक को मस्जिद के पास एमटीपी दी व इसी बीच फर्जी ग्राहक के इशारे पर संयुक्त टीम द्वारा बिलाल को काबू किया व टीम द्वारा दिए गए नम्बरी नोट 1500 रुपये को बरामद किए।

संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया

संयुक्त टीम की पूछताछ पर बिलाल ने बताया कि उसे यह दवा मेडिकल स्टोर मालिक ने दी है। जिस पर संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। मौका पर जमाई कॉलोनी गांव बड़खल में दानिश निवासी जमाई कॉलोनी ने एक मेडिकल स्टोर खोलना पाया। दानिश ने पूछताछ पर अपने आपको इस स्टोर का मालिक बताया। यह भी बताया कि उसने ही बिलाल से 1000 रुपये लेकर किट बिलाल को दी थी।

उसने यह भी बताया कि इरशाद निवासी बडख़ल जिसने अपने घर में दवाइयां रखी हुई है उसने ही एमटीपी किट उपलब्ध कराई है। जिस संबंध में डा सन्नी डनवाल एमओ की शिकायत पर आरोपी बिलाल, दानिश व इरशाद द्वारा बिना किसी डॉक्टर की अनुमति व पर्ची के गर्भपात करने के लिए एमटीपी किट बेचने के सम्बंध में थाना एसजीएम नगर फरीदाबाद में अभियोग अंकित कराया गया है।

यह भी पढ़े : 79th Independence Day : फरीदाबाद में हेलीपैड ग्राउंड पर होगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह