Faridabad News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा : विक्रम सिंह अरुआ

0
66
The country's respect has increased all over the world under the leadership of Prime Minister Narendra Modi Vikram Singh Arua
पुष्प-मालाओं से स्वागत करते हुए। 

(Faridabad News) तिगांव।विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को विधानसभा ओल्ड फरीदाबाद मंडल ओल्ड फरीदाबाद के बूथ न.193 पर गोष्ठी की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एडवोकेट विक्रम सिंह अरुआ प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा हरियाणा अनुसूचित जाति मोर्चा रहे। अरुआ ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित संकल्प से सिद्धि तक में प्रबुद्ध लोगों से संवाद कर मोदी सरकार के 11 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों को इस सभा में मौजूद सभी लोगों को विस्तार से बताया।

विक्रम सिंह अरुआ ने बताया कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा हुआ है जब से देश की कमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में आई है जब से देश में चारों तरफ़ विकास ही विकास दे रहा है भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कई देशों ने अपने सर्वोच सम्मान से सम्मानित किया है हम सबके के लिए गर्व बात है भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आज देश की अर्थव्यवस्था जापान की अर्थव्यवस्था को पछाड़ कर चौथे पायदान पर आ गई है। इस अवसर पर एडवोकेट विक्रम सिंह अरुआ प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा हरियाणा अनुसूचित जाति मोर्चा, बंसी लाल चंदेल, जिला सचिव किसान मोर्चा भाजपा अत्तर, रमेश जांगड़ा, नरेश सौदे, आत्मा राम, ओमप्रकाश, नरेश गहलोत, सन्नी प्रधान, रतन टेकेदार, भोला, प्रदीप, बीरम व समाज के अन्य गणमान्य लोग विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

Faridabad News : संगठन के लिए कार्यकर्ताओं का अनुशासित व निष्ठावान होना आवश्यक : सोहनपाल सिंह