Faridabad News : बल्लभगढ़ विधानसभा के पार्षदों के साथ महापौर की बैठक

0
102
Faridabad News : बल्लभगढ़ विधानसभा के पार्षदों के साथ महापौर की बैठक
पार्षदों संग बैठक करते हुए महापौर प्रवीण जोशी।
  • बैठक में वार्ड में हो रही विकास कार्य और समस्याओं को लेकर की गई चर्चा

(Faridabad News) बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ विधानसभा के पार्षदों से नगर निगम एवं अन्य संबंधित संस्थाओं द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर फरीदाबाद महापौर प्रवीण जोशी ने विस्तृत चर्चा करते हुए सभी से फीडबैक लिया गया। जहां महापौर प्रवीण जोशी ने सभी पार्षदों से बारी बारी उनके वार्ड में चल रहे कार्यों को लेकर समीक्षा करते हुए कहा कि यदि वार्ड में किसी प्रकार की कोई परेशानी कार्य करने में आ रही है तो वह उन्हें जरूर अवगत कराएं ताकि अधिकारी गण के सहयोग से विकास कार्यों को तेज गति दी जा सके।

इस मौके पर सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की जमीनी हकीकत साझा की और विकास कार्यों में आ रही चुनौतियों व समाधान हेतु सुझाव भी दिए। बैठक में पार्षद योगेश शर्मा, पार्षद महेश गोयल ,पार्षद सोनू वैष्णव, पार्षद किरण बाला, पार्षद संगीता भारद्वाज पार्षद रवि भगत,योगेश लाठर ज्ञानेंद्र भारद्वाज,जेपी मास्टर सहित वार्ड के अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : 79th Independence Day : फरीदाबाद में हेलीपैड ग्राउंड पर होगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह