Faridabad News : भगवान के बाराती बनना बड़े सौभाग्य का अवसर : स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य

0
252
Faridabad News : भगवान के बाराती बनना बड़े सौभाग्य का अवसर : स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य
नारायण भगवान को स्नान कराते हुए।

(Faridabad News) फरीदाबाद। लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम (सिद्धदाता आश्रम) में 18वें ब्रह्मोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को भगवान नारायण का विवाह उत्सव कल्याण उत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज के साथ आरा बिहार से पधारे जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी ज्योति नारायणाचार्य महाराज और एनआईटी फरीदाबाद के विधायक सतीश फागना प्रमुख रूप से सम्मलित रहे।

इस अवसर पर सिद्धदाता आश्रम के अधिष्ठाता जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि भगवान के विवाह उत्सव में सम्मलित होना विशेष अवसर है। इस अवसर पर जिसने सेवा की या दर्शन किए, वह सभी भगवान के कृपपात्र हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यधाम में आयोजित ब्रह्मोत्सव सभी प्रकार की नकारानात्मक शक्तियों को नष्ट कर सकारात्मकता, अध्यात्मिकता और प्रभु प्रेम के बीज अंकुरित करता है।

समारोह में हजारों भक्त जुटे और भगवान के विवाह के साक्षी बने

इस अवसर पर जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी ज्योतिनारायणाचार्य महाराज ने भी भक्तों को प्रभु भक्ति, गुरु भक्ति एवं ब्रह्मोत्सव के विषय में वचन कहे। इस समारोह में हजारों भक्त जुटे और भगवान के विवाह के साक्षी बने। वहीं बड़ी संख्या में पुजारी, भक्त सब मिलकर नाचते गाते और बाराती का फर्ज निभाते देखे गए। विवाह संपन्न होने के बाद युगल भगवान विहार के लिए नारायण गौशाला पहुंचे। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने सभी को प्रसाद एवं आशीर्वाद प्रदान किया।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : लाल डोरा आबादी प्रॉपर्टी मालिकों से अपील