(Faridabad News) बल्लभगढ़। सावन के पहले दिन आज त्रिवेणी के साथ बल्लभगढ़ से विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने एक पेड़ मां के नाम लगाने के अभियान की शुरुआत की। वन विभाग फरीदाबाद द्वारा 5000 पौधे बल्लभगढ़ के सेक्टर्स के अंदर लगाए जाएंगे। आज 500 पौधों के साथ यह कार्य शुरू किया गया। इस मौके पर पार्षद गण ने भी पौधे लगाए और कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाना उतना ही अनिवार्य है जितना की एक बच्चे का पालन पोषण करना।
विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि सभी व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए, इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि आज सावन के महीने की शुरुआत का पहला दिन है भगवान भोले की कृपा सभी पर बनी रहे, उन्होंने इसी कामना के साथ पौधे लगाए और त्रिवेणी पौधा बढ़ पीपल, नीम पिलकन जैसे छायादार वृक्ष के साथ आज पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई । मौके पर मौजूद पार्षदगण ने भी पौधारोपण किया।
इसके अलावा सेक्टर 64 निवासी भी पौधारोपण के लिए आगे आए। उन्होंने सभी सामाजिक धार्मिक संस्थाओं से भी अपील की है कि वह सावन के महीने में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए। ौर पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाएं ताकि भविष्य की पीढ़ी को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके।पौधारोपण की शुरुआत सेक्टर 63- 64 के डिवाइडिंग रोड से की गई। इस मौके पर खंड वन अधिकारी हेमराज सिंह, पार्षद किरणबाला,पार्षद योगेश शर्मा, पार्षद सोनू वैष्णव, मास्टर जय प्रकाश, रोहतास फौगाट,प्रधान रमेश पहलवान,देवेंद्र शर्मा,सुनील शास्त्री,सुषमा यादव, आरके दीक्षित, देवेंद्र गौड,चंद्रसेन,सुनील बिश्नोई सहित