Faridabad News : ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान करता है ‘मां’ के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना को मजबूत : अनिल यादव

0
73
Faridabad News : ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान करता है ‘मां’ के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना को मजबूत : अनिल यादव
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में पौधारोपण करते हुए।
  • ग्रेटर फरीदाबाद स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हुआ वृक्षारोपण

Faridabad News(आज समाज) ग्रेटर फरीदाबाद। पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एसपी भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो अनिल यादव ने विद्यासागर स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर छांयसा एसएचओ रणधीर यादव, चांदपुर चौकी इंचार्ज उमेश कौशिक, विद्यालय के डायरेक्टर सिम्मी यादव, प्रिंसिपल रेखा मलिक, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।

पेड़ हमारे जीवन का आधार

कार्यक्रम के दौरान एसपी अनिल यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। वे न केवल हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं, बल्कि धरती के तापमान को नियंत्रित करने और जैव विविधता को बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि मां के नाम पर लगाया गया हर पेड़ हमारे जीवन में प्रेम, त्याग और स्नेह की याद दिलाता है। विद्यालय के प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। छात्रों ने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया, ताकि वे बड़े होकर हरियाली और जीवन का संदेश फैलाएं।

1200 पौधे लगाने का लक्ष्य

विद्यालय चेयरमैन धर्मपाल यादव ने एसपी अनिल यादव जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका यह प्रयास छात्रों के लिए प्रेरणादायक है। यह अभियान न केवल पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का संदेश देता है, बल्कि मां के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना को भी मजबूत करता है।

वहीं दीपक यादव ने बताया कि उसके संस्थान द्वारा आसपास के क्षेत्र में लगभग 1200 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें विद्यार्थी, अभिभावक, संस्थाएं और ग्रामीणों की मदद से फलदार,छायादार व औषधी के पौधों को लगाया जा रहा है उसके साथ समय-समय पर देखभाल भी करने का प्रयास किया जा रहा है

यह भी पढ़े : Tiranga Yatra : मनोहरपुर में डिप्टी स्पीकर की अगुवाई में निकली भव्य तिरंगा यात्रा