Faridabad News : गंदगी नहीं होगी बर्दाश्त, सेक्टर के अंदर साफ सफाई, सीवरेज व्यवस्था को रखें दुरुस्त : मूलचंद शर्मा

0
108
Faridabad News : गंदगी नहीं होगी बर्दाश्त, सेक्टर के अंदर साफ सफाई, सीवरेज व्यवस्था को रखें दुरुस्त : मूलचंद शर्मा
विधायक मूलचंद शर्मा अधिकारियों संग बैठक करते हुए।
  • विधायक प. मूलचंद शर्मा ने एचएसवीपी के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

(Faridabad News) फरीदाबाद। बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा ने बृहस्पतिवार को बल्लभगढ़ सेक्टर 2 सेक्टर 62 सेक्टर 64, सेक्टर 61 सेक्टर 65 से संबंधित विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बल्लभगढ़ के सेक्टरों से जुड़े विकास कार्यों को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक सेक्टर 12 स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व में हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक पं मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों से बिजली, सेक्टर के पानी, डिस्पोजल, पार्कों की स्थिति से संबंधित सभी विषयों के अलग अलग प्वाइंट पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की सेक्टर के अंदर सभी सीवर लाइन की सही ढंग से सफाई के साथ-साथ पार्कों की मेंटेनेंस भी दुरुस्त रखी जाए। इसके अलावा उन्होंने सेक्टर के अंदर साफ सफाई व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों को चेताया है कि सेक्टर के अंदर गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की एडमिनिस्ट्रेटर अनुपमा अंजली, अधीक्षण अभियंता संदीप दहिया सहित सभी एसडीओ जेई और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

सेक्टरों के लंबित और चालू कार्यों की विस्तार से समीक्षा की ग

बैठक में सभी सेक्टरों के लंबित और चालू कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक का मुख्य फोकस बल्लभगढ़ के विभिन्न सेक्टरों में अधूरे पड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, सडक़ निर्माण, सीवरेज सिस्टम और नागरिक सुविधाओं को लेकर था। विधायक पं मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और जनता से जुड़े मुद्दों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

यह भी पढ़े : Faridabad News : लोक सम्पर्क, लोक संवाद और उत्कृष्ट कार्यशैली के साथ कार्य कर संगठन को मजबूत करें कार्यकर्ता : पंकज पूजन रामपाल