Faridabad News : बल्लभगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष सोहनपाल छोंकर संग हुआ पार्षद सीमा चंदेल का सम्मान

0
123
Faridabad News : बल्लभगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष सोहनपाल छोंकर संग हुआ पार्षद सीमा चंदेल का सम्मान
क्षत्रिय सभा ने निर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष सोहनपाल छोंकर व पार्षद सीमा चंदेल का स्वागत करते हुए।

(Faridabad News) बल्लभगढ़। महाराणा प्रताप भवन बल्लभगढ़ में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षत्रिय सभा ने निर्वाचित बल्लभगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष सोहनपाल छोंकर व पार्षद सीमा चंदेल का पगड़ी, शॉल व गुलदस्ता भेंट सम्मान किया। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी ने नगर निगम चुनाव के बाद हाल ही में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। गांव सीकरी निवासी सोहन पाल छौंकर को बल्लभगढ़ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।

वहीं वार्ड नंबर 25 से राजपूत समाज से सीमा चंदेल पार्षद बनी है । क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़ ने दोनों के सम्मान में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया । इस दौरान सभा के प्रधान प्रताप भाटी ने कार्यकारिणी के साथ दोनों का पगड़ी, साल व गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान भाजपा की वरिष्ठ नेता नीरा तोमर के साथ श्योराज सिंह, शशि सिसोदिया व अनीता मौजूद थी।

समाज में जो सम्मान दिया है। उसके लिए हमेशा ऋणी रहेंगे : सोहनपाल छोंकर

इस अवसर पर बल्लभगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष सोहनपाल छोंकर ने कहा कि समाज में जो सम्मान दिया है। उसके लिए हमेशा ऋणी रहेंगे और समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। इस मौके पर सभा के संरक्षण रामनारायण सिंह, महेश भाटी, पूर्व प्रधान राजेश रावत, महासचिव संतोष कुमार,सुमंत चंदेल,खेमी ठाकुर, रणवीर सिंह, सुरेश सिंह दरोगा, धर्मपाल सरपंच, नरवीर रावत, कुशल सिंह, भूरा सरपंच, अनिल कुमार,विनय भाटी व अन्य समाज के लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : मानव सुपर -21 में कोचिंग के लिए 20 विद्यार्थियों ने दी चयन परीक्षा