Faridabad News : निगम द्वारा भेजे जाने वाले लिंक में दर्शायी गई वीडियो के माध्यम से समझ कर नागरिक तसल्लीपूर्वक जमा करें अपना टैक्स, साइबर फ्रॉड करें बचाव

0
48
Citizens should pay their taxes with confidence by understanding the video shown in the link sent by the corporation and protect themselves from cyber fraud
नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा।

(Faridabad News) फरीदाबाद । नगर निगम फरीदाबाद द्वारा शहर वासियों को सचेत किया गया है कि नागरिक अनजान नंबरों के वाट्सअप द्वारा आने वाले पानी बिल और प्रॉपर्टी टैक्स बिल इत्यादि के लिंक को न खोले और न ही ऐसे नंबरों से आए लिंक के साथ लेनदेन न करें क्योंकि नगर निगम की तरफ से भेजे जाने वाले प्रॉपर्टी टैक्स बिल पानी बिल नोटिस इत्यादि नगर निगम द्वारा वेरीफाइड ब्लू टिक व्हाट्सएप नंबर से ही उपभोक्ता के पास पहुंचता है।

नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स के बकायाधारकों और प्रापर्टी सेल्फ सर्टिफिकेशन के लिए जारी व्हाट्सएप नंबर 9599780878 के जरिए ही सरकारी लिंक पहुंचेगा। जिस लिंक को ओपन करने के उपरांत उपभोक्ता घर बैठे ही अपना प्रॉपर्टी टैक्स लिंक के माध्यम से भर सकेंगे और प्रॉपर्टी आईडी में गलती मिलने पर अपना ऑब्जेक्शन भी लिंक के माध्यम से निगम को भेज सकेंगे साथ ही अपनी प्रॉपर्टी को सेल्फ सर्टिफाइड कर सकेंगे।

फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा के दिशा निर्देश पर एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा के मार्गदर्शन में यह वॉट्सअप नंबर जारी किया गया है जो कि यह नंबर नगर निगम का वेरिफाइड और ब्लू टिक नंबर है। निगम द्वारा भेजे जाने वाले लिंक में दर्शायी गई वीडियो के माध्यम से समझ कर नागरिक तसल्लीपूर्वक अपना टैक्स जमा करें और साइबर फ्रॉड होने से बचाव करें।

Faridabad News : हरियाणा विधानसभा विषय समिति ने जे.सी. बोस विश्वविद्यालय का दौरा किया