(Faridabad News) पृथला। सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय खडक़ सिंह बोहरे की पुण्य तिथि पर गांव डीग की मंदिर वाली पंचायत वाटिका में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी क्लब हेरिटेज व सर्वोदय अस्पताल के सहयोग से किया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश श्योकंद, डिप्टी सीएमओ डॉ हरजिंदर, रोटरी क्लब हेरिटेज के सचिव कुलदीप सेठी, समाजसेवी अमरदीप डागर ने अपने कर कमलों से रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉक्टर राजेश श्योकंद व डाक्टर हरजिंदर ने कहा कि रक्तदान कर हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते है। रोटरी से कुलदीप सेठी ने कहा कि रक्तदान जरूर करना चाहिए।
नर सेवा ही नारायण सेवा : समाजसेवी अमरदीप डागर
इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। संस्था के प्रधान संत सिंह हुड्डा ने कहा कि रक्तदान महादान है। समाजसेवी अमरदीप डागर ने इस अवसर पर रक्त वीरों को सम्मानित करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। रक्तदान करने से मन को बहुत खुशी मिलती है। इस अवसर सभी अतिथियों का संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा व महासचिव सुभाष गहलोत ने संस्था की टीम व गांव की सरदारी के साथ पगड़ी बांधकर ओर पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन व स्वागत किया। शिविर के मुख्य संयोजक संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत ने रक्त वीरो का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि 71 रक्त वीरों ने रक्तदान किया है। यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।