Famous Actor Arrested : कॉमेडी छोड़ी, क्राइम पकड़ा! इस एक्टर की करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश

0
126
Famous Actor Arrested : कॉमेडी छोड़ी, क्राइम पकड़ा! इस एक्टर की करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश
आज समाज, नई दिल्ली: Famous Actor Arrested : : तमिल सिनेमा में ‘पावरस्टार’ के नाम से पहचान बनाने वाले एक्टर एस. श्रीनिवासन अब अपनी फिल्मों से ज्यादा आपराधिक गतिविधियों को लेकर चर्चा में हैं। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 7 साल से फरार चल रहे इस फेमस एक्टर को आखिरकार चेन्नई के वानगरम इलाके से अरेस्ट कर लिया है। श्रीनिवासन पर करोड़ों की ठगी करने और एक बड़ी कंपनी को चूना लगाने का आरोप है।

फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड

श्रीनिवासन पर आरोप है कि उन्होंने एक कंपनी से 5 करोड़ रुपये यह कहकर लिए थे कि वह 1000 करोड़ रुपये का बड़ा लोन दिलवा सकते हैं। इस लोन का वादा उन्होंने ‘बाबा ट्रेडिंग कंपनी’ के मालिक के तौर पर किया। उन्होंने कहा कि यदि लोन नहीं मिला, तो 30 दिनों में पैसे लौटा दिए जाएंगे। लेकिन न तो लोन मिला और न ही रकम लौटाई गई। जांच में पता चला कि पूरे फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड खुद श्रीनिवासन ही था।

जानें कैसे की गई ठगी 

2010 में ब्लू कोस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड नाम की कंपनी से जुड़े कुछ सलाहकारों — हेनरी लालरेमसांगा, दीपक बंगा, अनिल वर्श्नेय और रामानुज मुव्वला — ने दावा किया कि वे 1000 करोड़ रुपये का लोन दिलवा सकते हैं। उन्होंने कंपनी की मुलाकात श्रीनिवासन से करवाई, जिन्होंने स्टैंप ड्यूटी और अन्य प्रक्रियाओं के नाम पर 5 करोड़ रुपये लिए।

पैसे हड़पते ही फरार 

इन 5 करोड़ रुपये को पहले बाबा ट्रेडिंग कंपनी के खाते में डाला गया, फिर श्रीनिवासन और उनकी पत्नी के खातों में ट्रांसफर किया गया। 50 लाख रुपये नकद निकाले गए और बाकी रकम को फिक्स्ड डिपॉजिट में बदल दिया गया। जब दस्तावेज मांगे गए, तो श्रीनिवासन कोई भी वैध कागजात पेश नहीं कर सके।

अब तक 6 से ज्यादा केस दर्ज

2013 में उन्हें अंतरिम जमानत मिली थी, जिसमें उन्होंने 10 करोड़ रुपये लौटाने का वादा किया था, लेकिन लौटाए सिर्फ 3.5 लाख रुपये। इसके बाद 2016 में पहली बार उन्हें ‘अपराधी’ घोषित किया गया, फिर 2017 में गिरफ्तारी हुई, लेकिन 2018 में दोबारा फरार हो गए। अब तक उनके खिलाफ 6 से ज्यादा केस दर्ज हैं।

तमिल इंडस्ट्री के जाने-पहचाने चेहरे

एस. श्रीनिवासन तमिल इंडस्ट्री के जाने-पहचाने चेहरे रहे हैं। उन्होंने अब तक 10 से अधिक फिल्मों में काम किया है और मुख्य रूप से अपने कॉमिक और सैटायर किरदारों के लिए लोकप्रिय थे। लेकिन अब उनका नाम सिनेमा की दुनिया से ज्यादा आर्थिक अपराधों में गूंज रहा है।

यह भी पढ़ें: किस हैंडसम पर आया Sara Ali Khan का दिल? वायरल वीडियो ने मचाया तहलका