Facebook India policy head Ankhi Das resigns: फेसबुक इंडिया पॉलिसि हेड अंखी दास ने दिया इस्तीफा

0
575

नई दिल्ली। फेसबुक का कार्यभार भारत में देख रहीं पब्लिक पॉलिसी हेड अंखी दास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता देंकि हाल में फेसबुक पर पक्षपात करने का आरोप लगा था। भाजपा को लेकर यह आरोप लगाया गया था। फेसबुक हेट स्पीच को लेकर निशाने पर आई थी। समाचार एजेंसी रायटर्स ने मंगलवार की शाम को यह खबर दी है। अंखी दास ने इस्तीफा ऐसे समय में दिया है जब भारत में फेसबुक में आंतरिक कर्मचारियों और सरकार दोनों ही ओर सेसवालों का सामना करना पड़ रहा है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि कैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक कंटेंट को रेगुलेट किया जाता है। सिर्फ भारत में ही फेसबुक के 30 करोड़ यूजर हैं। फेसबुक के भारत में प्रबंध निदेशक अजीत मोहन ने ई-मेल के जरिये बयान में कहा, ”अंखी दास ने फेसबुक में अपने पद से हटने का निर्णय किया है। उन्होंने जन सेवा में अपनी रुचि के अनुसार काम करने के लिये यह कदम उठाया है। अंखी हमारे उन पुराने कर्मचारियों में शामिल हैं, जिन्होंने कंपनी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई…।