मनमोहन शर्मा, हांसी:
Everyone Should Plant Trees: भारतीय विकास परिषद शाखा द्वारा 50 ट्री गार्ड और पौधे स्थानीय शहीद भगत सिंह स्कूल में वितरण किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष दयानंद महता ने की।
ट्री गार्ड और पौधे निशुल्क
शाखा सचिव श्रीचन्द आहूजा ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम पांच पौधे लगाने चाहिए और उन्होंने यह भी बताया कि शाखा हांसी से पौधे के रखवाली के लिए ट्री गार्ड और पौधे निशुल्क ले सकते हैं। शाखा ने ईश्वर सिंह उमरा को 10, श्री राधे श्याम पीपली आश्रम को 06, अर्जुन अनाज मंडी को 05, डॉ प्रवेश रामायण को 05, आदि को कुल 50 ट्री वितरण किए गए।
इस अवसर पर उपस्थित Everyone Should Plant Trees
इस अवसर पर जगदीश धमीजा, कृष्ण यादव ,भरत सिंह, दिलबाग वर्मा, पर्यावरण संयोजक राम अवतार सिंह, प्रवीण गर्ग, संजय सीधर, राजेंद्र नांगरु, दिलबाग जाखड़, आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई