Punjab News Hindi : किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदा : कटारूचक

0
93
Punjab News Hindi : किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदा : कटारूचक
Punjab News Hindi : किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदा : कटारूचक

कहा, प्रदेश की अनाज मंडियों में पहुंची गेहूं की 100 प्रतिशत खरीद की, किसानों के खातों में 28571 करोड़ रुपये की अदायगी

Punjab News Hindi (आज समाज), चंडीगढ़। प्रदेश के खाद्य, सिविल सप्लाई एवं उपभेक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि राज्य सरकार ने 15 मई तक खरीद सत्र के समाप्त होने तक मंडियों में पहुंची कुल 130.03 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली है। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों एवं अन्य स्टाफ को आपसी तालमेल से किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 119.24 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है, जबकि व्यापारियों ने 10.80 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है।

सात लाख से ज्यादा किसानों को हुई सीधी अदायगी

इसके अलावा 7 लाख से अधिक किसानों के खातों में 28,571 करोड़ रुपये की अदायगी की जा चुकी है। लिफ्टिंग के संबंध में, मंत्री ने बताया कि 104.51 लाख मीट्रिक टन गेहूं की ढुलाई की जा चुकी है और बाकी बची फसल की ढुलाई भी कुछ दिनों में कर ली जाएगी। सुगम एवं निर्विघ्न खरीद सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने कुल 2885 मंडियां/खरीद केंद्र स्थापित किए थे, जिनमें से 1864 नियमित एवं 1021 अस्थायी केंद्र हैं।

मंत्री ने आगे बताया कि राष्टÑीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत 1.24 करोड़ लाभार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और उन लाभार्थियों को ह्यई-केवाईसी ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया है ताकि वे घर बैठे ही ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकें। इस तरह, उन्हें किसी भी तरह की औपचारिक कार्रवाई पूरी करने के लिए वाजिब अनाज डिपुओं (एफपीएस) पर जाने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने जब्त की इस साल की सबसे बड़ी हेरोइन की खेप

ये भी पढ़ें : Punjab News : एआई से होगी पंजाब की जेलों की सुरक्षा : भुल्लर