Encounter between army and militants in Avantipora: अवंतीपोरा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

0
529

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकी प्रयासरत हैं कि वहां अशांति का माहौल पैदा किया जाए। पाकिस्तान भी लगातार आतंकियों को भारत में भेजने के प्रयास कर रहा है। आतंकी कैंपों को पाल पोस रहा है। अब अवंतीपोरा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद सेना ने वहां घेराबंदी शुरू कर दी। साथ ही सेना आतंकवादियों से समर्पण करने की अपील भी कर रही है। बावजूद इसके आंतकवादी सेना पर फायरिंग कर रहे हैं। भारतीय सेना आतंकवादियों की इस नापाक हरकत का जवाब दे रही है। बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं। बता दें कि इसके पहले इसी महीने की 16 तारीख को भी अनंतनाग में तीन आतंकी मारे गए थे।