Electricity rates will sweep in UP, electricity becomes 12 percent costlier: यूपी में पसीना निकालेगी बिजली दरें, 12 प्रतिशत महंगी हुई बिजली

0
368

लखनऊ। यूपी में आम आदमियों के लिए खबर बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती है। यूपी में अब बिजली की दरें बढ़ा दी गर्इं हैं। यहां बिजली की दरों में तकरीबन 12 फीसदी की वद्धि की गई है। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने मंगलवार शाम को अचानक नए टैरिफ जारी कर दिए। दो वर्षों बाद फिर से बिजली उपभोक्ताओं पर महंगी दरों का बोझ डाल दिया गया। नियामक आयोग की ओर से जारी नए टैरिफ में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए आठ से 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। प्रति यूनिट 60 पैसा तक रेट बढ़ गए हैं। वहीं औद्योगिक उपभोक्ताओं में पांच से 10 फीसदी दाम बढ़ा दिए गए। इन्हें अब प्रति यूनिट किसानों पर भी बिजली दरों का बोझ बढ़ गया है। ग्रामीण कृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं को पहले से 15 फीसदी अधिक बिजली बिल देना पड़ेगा।