ED questioned Naresh Goyal, founder of Jet Airways: ईडी ने की जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से पूछताछ

0
279

एजेंसी,नई दिल्ली। जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल पर ईडी का शिकंजा कस गया है। शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि उनसे यह पूछताछ विदेशी मुद्रा विनिमय कानूनों के कथित उल्लंघन मामले में की गयी है। एजेंसी ने पिछले महीने ही गोयल के परिसरों में तलाशी अभियान चलाया था उसके बाद यह पहली दफा है जब केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनसे पूछताछ की है। अधिकारियों ने बताया कि यहां निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय में विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंधन कानून के प्रावधानों के तहत गोयल का बयान दर्ज किया गया। निदेशालय को अंदेशा है कि इन कंपनियों में खर्च को कथित तौर पर बढ़ा-चढ़ा कर या फर्जी रूप से दर्ज किया गया जिसके चलते कंपनी को भारी नुकसान में दिखाया गया।