Rohtak News: रोहतक में महसूस किए गए भूकंप के झटके

0
254
Rohtak News: रोहतक में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Rohtak News: रोहतक में महसूस किए गए भूकंप के झटके

3.6 दर्ज की गई भूकंप की तीव्रता
(आज समाज) रोहतक: हरियाणा के रोहतक में गत देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके आने पर लोग घबरा कर घरों से बाहर आ गए। भूकंप का केंद्र रोहतक के गांव भालौठ के नजदीक का क्षेत्र रहा। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। भूकंप रात 12.46 पर आया था। इससे पहले 10 और 11 जुलाई को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 10 जुलाई को सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर भूकंप आया था।

करीब 10 सेकेंड तक झटके लगे थे। इसका केंद्र झज्जर था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 रही थी। भूकंप के झटके गुरुग्राम, रोहतक, पानीपत, झज्जर, हिसार, रेवाड़ी में महसूस किए गए थे।

पहले भी आ चुका भूकंप

इसके बाद 11 जुलाई को शाम 7 बजकर 49 मिनट पर झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र भी झज्जर रहा। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 रही, जिसका असर गुरुग्राम, रोहतक, जींद, रेवाड़ी, सोनीपत और झज्जर में दिखा।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में 27 जून की शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, उस दिन भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई। जिसकी गहराई 5 किलोमीटर थी।