हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे थे कावड़िये
Yamunanagar News (आज समाज) यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में गत देर रात शराबियों द्वारा कावड़ियों की गाड़ी पर डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। कावड़ियों ने भागकर अपनी जान बचाई। यह सारी वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो गई। सूचना मिलते ही जगाधरी सदर थाना से एसएचओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों से पूरी वारदात के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कांवड़ियों ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को शिकायत सौंपी है। करण निवासी पत्तन (पिंजौर) ने बताया वह अपने ममेरे भाई यश निवासी पत्तन और दोस्त गगनदीप निवासी खेड़ावाली के साथ 25 जून को हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए अपनी काले रंग की टाटा सफारी गाड़ी में निकला थे। अगले दिन 26 जून को वहां से 91 लीटर की कांवड़ लेकर पैदल यात्रा शुरू की।
विश्राम के लिए रूके थे हरनौली पेट्रोल पंप पर
15 दिन का पैदल सफर तय कर वे बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे यमुनानगर के जगाधरी-व्यासपुर रोड स्थित हरनौली गांव के पास पहुंचे। उन्होंने यहां पर इंडियन आॅयल के पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम का प्लान बनाया। उन्होंने अपनी गाड़ी को साइड में खड़ा कर कांवड़ को उसके साथ में ही रख दिया और खाना बनाने की तैयारी करने लगे।
स्विफ्ट गाड़ी में आए युवक पास बैठक पीने लगे शराब
तभी एक स्विफ्ट गाड़ी पंप पर आई, जिसमें से चार युवक उतरे और उनके पास आकर बैठ शराब पीने लगे। उन्होंने युवकों से कहा कि वे कृपया थोड़ी बैठकर शराब का सेवन करें, लेकिन उन युवकों ने बात को इग्नोर कर दिया। फिर थोड़ी देर बाद उनमें से एक युवक उठा और शराब को बोतल को हमारी गाड़ी के बोनट पर रख दिया। गाड़ी के पास में ही उनकी कांवड़ भी रखी होने के कारण हमने उसका विरोध किया।
धमकी देकर गए युवक
इस बात को लेकर हमारी बहस हो गई। इतने में युवक तैश में आ गया। युवक ने धमकी दी की तुम यहीं रुको मैं अभी वापिस आकर बताता हूं तुम्हे। इतनी बात कहकर चारों युवक अपनी गाड़ी लेकर वहां से चले गए।
डायल 112 पर दी मामले की जानकारी
हमने सुरक्षा के मद्देनजर डायल 112 पर कॉल पर सारी जानकारी दी। 10 से 15 मिनट में पुलिस मौके पर आ गई और उनसे सारे मामले की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस ने उनसे कहा कि वे कपाल मोचन जाकर धर्मशाला में स्टे कर लें, लेकिन उन्होंने यहीं पर रुकने का फैसला लिया। इसके बाद डायल 112 वहां से चली गई।
पुलिस के जाने के बाद डंडे लेकर पहुंचे दो युवक
पुलिस के जाने के बाद 10 बजकर 20 मिनट पर वहीं युवक अपनी स्विफ्ट कार लेकर वापिस पंप पर आ गए। कार में से दो युवक हाथ में डंडे लिए उनकी गाड़ी के पास आए सारे शीशे तोड़ दिए। युवकों के हमले से वह डर गए और जान बचाने के लिए पेट्रोल पंप की दीवार से पीछे पानी से भरे खेत में छलांग लगा दी।
पेट्रोल पंप कर्मी को भी मारने की कोशिश की
इस दौरान हमलावर ने पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी को भी डंडा मारने की कोशिश की। आरोपी एक से डेढ़ मिनट के भीतर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। उन्होंने तुरंत फिर से डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को मौके पर बुलाया।
आरोपियों की पहचान की जा रही
सूचना मिलते ही जगाधरी सदर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों को डायल 112 के कर्मचारी पहले कहकर गए थे कि वे कपाल मोचन में धर्मशाला में विश्राम करें, लेकिन उन्होंने यहीं पर ठहरने का फैसला किया।
पता चला कि थोड़ी देर बार कुछ शरारती युवक आए, जिन्होंने इनके साथ बहसबाजी की। उसके बाद गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
ये भी पढ़ें : आज पूरे हरियाणा में बारिश