Amritsar Crime News : पाकिस्तान से चल रहे नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

0
102
Amritsar Crime News : पाकिस्तान से चल रहे नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़
Amritsar Crime News : पाकिस्तान से चल रहे नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

अमृतसर पुलिस ने चार किलो हेरोइन समेत 4 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर। काउंटर इंटेलिजेंस टीम (सीआई) अमृतसर ने पाकिस्तान आधारित सीमा पार से नशा तस्करी करने वाले माड्यूल के चार सदस्यों को 4 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर इस नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान रणजीत सिंह और करन मसीह (दोनों निवासी अटारी, अमृतसर) तथा मनप्रीत सिंह और अजयपाल सिंह (दोनों निवासी जंडियाला गुरु, अमृतसर) के रूप में हुई है।

आरोपी आॅटो रिक्शा से करते थे नशे की सप्लाई

हेरोइन की बरामदगी के अलावा, पुलिस टीमों ने आरोपियों के आटो-रिक्शा को भी जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल आरोपी खेप प्राप्त करने और उसकी डिलीवरी के लिए कर रहे थे। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान आधारित तस्कर शाह के निर्देश पर काम कर रहे थे, जो सरहद पार से नशीले पदार्थों की खेप ड्रोन के माध्यम से भेज रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रदेश में अन्य पार्टियों को नशीले पदार्थों की आगे डिलीवरी कर रहे थे।

पुलिस ने सूचना के आधार पर की कार्रवाई

डीजीपी ने बताया कि सीआई अमृतसर की टीमों को अमृतसर के गांव अटारी के निकट भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से नशीली खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीमों ने अमृतसर-अटारी जीटी रोड स्थित बस स्टॉप कठानियां के पास चारों आरोपियों को उस समय रोका, जब वे अपने आटो-रिक्शा पर खेप पहुंचाने जा रहे थे और उनके पास से नशीले पदार्थ बरामद किए। डीजीपी ने कहा कि इस नेटवर्क से जुड़े आगे-पीछे के संबंधों की गहराई से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : देश के लिए कुर्बानी देने में पंजाबी सबसे आगे : सीएम