Chandigarh News : 7.8 किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर काबू

0
90
Chandigarh News : 7.8 किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर काबू
Chandigarh News : 7.8 किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर काबू

पकड़े गए आरोपियों से 3 किलो अफीम और 1.43 लाख रुपए ड्रग मनी भी बरामद

Chandigarh News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश से नशा पूरी तरह खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रदेश पुलिस ने सभी 28 जिलों में एक साथ अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने 156 नशा तस्करों को गिरफ़्तार करके उनके कब्जे में से 7.8 किलो हेरोइन, 3 किलो अफीम और 1.43 लाख रुपए रुपए की ड्रग मनी बरामद की है।

इससे सिर्फ़ 123 दिनों के अंदर गिरफ़्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 20,206 हो गई है। यह आपरेशन डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 जिलों में एक ही समय चलाया गया। जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमीशनरों, डिप्टी कमीशनरों और एसएसपी को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के हुक्म दिए हैं।

पांच सदस्यीय उपसमिति कर रही निगरानी

पंजाब सरकार द्वारा नशों के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी भी बनाई गई है। स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 91 गजटिड अधिकारियों की निगरानी अधीन 1500 से अधिक पुलिस कर्मचारियों के सम्मिलन वाली 220 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 477 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके चलते राज्य भर में 104 एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने आगे कहा कि दिन भर चले इस आॅपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 483 शक्की व्यक्तियों की जांच भी की।

चंडीगढ़ में महिला का संदिग्ध हालात में शव मिला

चंडीगढ़ में एक महिला का शव संदिग्ध हालात में मिला। कजहेड़ी में सामुदायिक केंद्र के बाहर कार र्पाकिंग में महिला का शव जब स्थानीय लोगों ने देखा तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सेक्टर-36 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतका की अभी पहचान नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला नशे के इंजेक्शन लगाती थी।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : केंद्रीय मंत्री के सामने उठाया रावी दरिया बाढ़ का मुद्दा