गगन बावा, गुरदासपुर:
श्री ब्राह्मण सभा जिला गुरदासपुर के नव नियुक्त अध्यक्ष राम लाल डेरा बाबा नानक द्वारा आज अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष राम लाल व महासचिव रोहित शर्मा ने बताया कि श्री ब्राहमण सभा जिला गुरदासपुर के जिलाध्यक्ष के पद पर 8 अगस्त को चुनाव दौरान उन्हें सर्वसमिति से जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया था और अपनी कार्यकारिणी गठित करने के अधिकार दिए गए थे। उन्होंने बताया कि सभा में चीफ पैट्रन डीपी गोसाईं व पैट्रन रजनीश महंत, महासचिव रोहित शर्मा फतेहगढ़ चूडि?ां, वित्त सचिव अरूण शर्मा गुरदासपुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय शर्मा दीनानगर, जिला प्रैस सचिव मुकेश शमा गुरदासपुर, सहायक प्रैस सचिव चेतन बटाला सहित सभी यूनिटों के अध्यक्ष व सचिव क्रमश: उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव होंगे।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रचार सचिवों में सुदेश कुमार बहरामपुर, अशोक शर्मा दीनानगर, रमेश शर्मा गुरदासपुर, सुनील कुमार सन्नी डेरा बाबा नानक, शिव कुमार कादियां व मित्रावासू गुरदासपुर होंगे। इसी तरह रीजनल संयोजकों में नरिन्द्र शर्मा बहरामपुर, सुदेश कुमार डेरा बाबा नानक, नरेश कुमार कादियां, पंकज बटाला व बीडी मेहता चौंता को शामिल किया गया है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि राहुल वशिष्ट को कानूनी सलाहकार, निखिल शर्मा बहरामपुर, मास्टर बलदेव राज धारीवाल, जीवन कलानौर व रूप लाल जोशी गुरदासपुर को सलाहकार, रमेश अवस्थी दीनानगर आडीटर, राजन शर्मा वडाला बांगर व रवि रामपाल को संगठन मंत्री सहित 15 सदस्यों को कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया है, जिनमें राजेश कुमार डेरा बाबा नानक, विशाल भल्ला डेरा बाबा नानक, कुलदीप शर्मा फतेहगढ़ चूडि?ां, सुरिन्द्र कुमार शिंदा धारीवाल, सुरिन्द्रपाल कलानौर, प्रदीप शर्मा कलानौर, संदीप शर्मा कलानौर, रमन कुमार, राज पाल शर्मा, विक्की शर्मा, विक्रम, दीपक, राकेश कुमार व मेजर यशपाल शर्मा गुरदासपुर को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि नव नियुक्त कार्यकारिणी द्वारा ब्राहमण समाज की भलाई हेतु सक्रियता से कार्य शुरू कर दिया गया है और जल्द ही सभा के प्रोजैक्टों को सर्वसमिति से प्रवानित करके शुरू करवा दिया जाएगा।
Sign in
                            Welcome! Log into your account
                            
                            
                            
                            Forgot your password? Get help
                            
                            
                            
                            
                        Password recovery
                            Recover your password
                            
                            
                            A password will be e-mailed to you.
                        
