Punjab News Update : नाबालिग बच्चों की शादी न करें : डॉ. बलजीत कौर

0
82
Punjab News Update : नाबालिग बच्चों की शादी न करें : डॉ. बलजीत कौर
Punjab News Update : नाबालिग बच्चों की शादी न करें : डॉ. बलजीत कौर

कहा, पिछले तीन साल में प्रदेश सरकार ने 119 बाल विवाह मामलों को रोका

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब को बाल विवाह मुक्त राज्य बनाने की दिशा में मान सरकार लगातार तेज और ईमानदार प्रयास कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे अपने बच्चों की शादी छोटी उम्र में न करें। डॉ. कौर ने कहा कि छोटी उम्र में उनका दिमाग सही फैसले लेने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं होता। बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से शादी के लिए तैयार नहीं होते। इसलिए कानून के अनुसार तय की गई उम्र में ही अपने बच्चों की शादी करें।

सूचना मिलते ही टीमें करती हैं तत्वरित कार्रवाई

डॉ. कौर ने बताया कि वर्ष 2022 से अब तक कुल 119 बाल विवाह के मामलों को त्वरित कार्रवाई करते हुए सफलतापूर्वक रोका गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में 31, वर्ष 2023 में 20, वर्ष 2024 में 42 और वर्ष 2025 में अब तक 26 बाल विवाह के मामले रोके जा चुके हैं। यह आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि पंजाब सरकार बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रही है।

लोगों को अभियान चलाकर किया जा रहा जागरूक

पंजाब सरकार बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए गांवों से लेकर शहरों तक जागरूकता अभियान चला रही है। उन्होंने जिला टीमों और सहयोगी अधिकारियों की सराहना करते हुए बताया कि सरपंचों, पंचों और गांवों की अन्य प्रमुख हस्तियों के साथ निरंतर संपर्क करके बाल विवाह की घटनाओं को समय रहते रोका जा रहा है। बाल अधिकार कार्यकर्ता भुवन ऋभु ने भी अपने ट्वीट में डॉ. बलजीत कौर की प्रशंसा करते हुए उन्हें असली हीरो कहा और लिखा कि पंजाब बाल विवाह की बुराई को समाप्त करने की दिशा में निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति बाल सुरक्षा और बाल अधिकारों का उल्लंघन करेगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब पर मानसून मेहरबान, सामान्य से ज्यादा हुई बारिश

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश की नाकाम