Congress Leader Divyanshu Buddhiraj Marriage: दिव्यांशु बुद्धिराजा ने डॉ. आयना गिल संग लिए लावां फेर

0
158
Congress Leader Divyanshu Buddhiraj Marriage: दिव्यांशु बुद्धिराजा ने डॉ. आयना गिल संग लिए लावां फेर
Congress Leader Divyanshu Buddhiraj Marriage: दिव्यांशु बुद्धिराजा ने डॉ. आयना गिल संग लिए लावां फेर

आज रात को पंचकूला के मैरिज पैलेस में रखी गई रिसेप्शन पार्टी
Congress Leader Divyanshu Buddhiraj Marriage, (आज समाज), करनाल: हरियाणा के करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद का चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा आज शादी के बंधंन में बंध गए है। आज पंचकूला के ऐतिहासिक श्री नाडा साहिब गुरुद्वारे में दिव्यांशु बुद्धिराजा ने डॉ. आयना गिल के साथ सिख रीति-रिवाज से लावां फेर लिए। आज रात को ही पंचकूला के मैरिज पैलेस में रिसेप्शन पार्टी रखी गई है।

पार्टी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहर लाल, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, विधायक और पूर्व विधायक शामिल हो सकते हैं। दिव्यांशु ने राहुल गांधी को भी न्योता भेजा हुआ है।

19 अगस्त को करनाल में घरौंडा रखी गई थी विशेष पार्टी

विवाह से पहले 19 अगस्त को करनाल में घरौंडा की नई अनाज मंडी में एक विशेष पार्टी हुई थी, जिसमें सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे थे। 23 अगस्त को पंचकूला में सुखमणि साहिब पाठ का आयोजन हुआ। इसके बाद शाम 7 बजे पंचकूला में मेहंदी कार्यक्रम था।

करनाल लोकसभा सीटी से लड़ा था चुनाव

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने साल 2024 में कांग्रेस की टिकट पर करनाल सीट से तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में दिव्यांशु बुद्धिराजा को 4 लाख 80 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। दिव्यांशु बुद्धिराजा को पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 2 लाख 19 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।

दिव्यांशु बुद्धिराजा।
दिव्यांशु बुद्धिराजा।

राहुल गांधी को भी दिया था शादी का न्योता

बुद्धिराजा ने खुद दिल्ली जाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को न्योता दिया था। इसके अलावा दिव्यांशु बुद्धिराजा ने बताया कि मैंने हरियाणा सीएम नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, दुष्यंत चौटाला, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित सभी कांग्रेस के नेताओं व अन्य मंत्रियों-विधायकों को इनविटेशन दिया है।

पेशे से डेंटिस्ट दिव्यांशु बुद्धिराजा की होने वाली दुल्हन आयना गिल

आयना गिल ।
आयना गिल ।

दिव्यांशु बुद्धिराजा की होने वाली दुल्हन डॉ. आयना गिल पेशे से डेंटिस्ट हैं। उन्होंने पंजाब से बीडीएस और हिमाचल से एमडीएस की पढ़ाई की है। माता-पिता की इकलौती बेटी हैं। उनके पिता अमरदीप सिंह गिल भी डॉक्टर हैं और चंडीगढ़ में खुद का क्लिनिक है। मां गिन्नी दुग्गल मोहाली में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) हैं।

27 मई को हुई थी आयना से पहली मुलाकात

दिव्यांशु ने बताया कि यह पूरी तरह अरेंज मैरिज है। रिश्ते की शुरूआत किसी करीबी रिश्तेदार ने की थी, जिन्होंने आयना के परिवार से उनकी शादी की बात चलाई। इसके बाद पहली मुलाकात 27 मई को एक विवाह समारोह में हुई। मुलाकात में ही दोनों परिवारों को एक-दूसरे की सोच और संस्कार पसंद आए । कुछ समय बाद रिश्ता पक्का हो गया।

हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके दिव्यांशु

दिव्यांशु यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है। हालांकि असली चर्चा करनाल लोकसभा सीट से मनोहरलाल खट्टर के सामने चुनाव लड़कर मिली। दिव्यांशु के परिवार में उनके पिता लाजपत राय, बड़े भाई हिमांशु बुद्धिराजा, भाभी और दो भतीजे शामिल हैं।

रोहतक कमिश्नर आॅफिस से रिटायर्ड हैं दिव्यांशु के पिता

हिमांशु की शादी हांसी के एक साधारण परिवार में हुई है और वह गोहाना की पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच में क्लर्क हैं। दिव्यांशु की मां कुसुम लता का वर्ष 2022 में कोविड महामारी के दौरान निधन हो गया था, जिससे परिवार को गहरा आघात पहुंचा। उनके पिता लाजपत राय रोहतक कमिश्नर आॅफिस से रिटायर्ड हैं।