Pakistani Celebrities: फवाद खान से माहिरा तक फिर लगे डिजिटल ताले! पाकिस्तानी सितारों की उम्मीदों पर भारत ने डाला ब्रेक

0
71
Pakistani Celebrities: फवाद खान से माहिरा तक फिर लगे डिजिटल ताले! पाकिस्तानी सितारों की उम्मीदों पर भारत ने डाला ब्रेक

आज समाज, नई दिल्ली: Pakistani Celebrities: पाकिस्तानी एक्टर्स के लिए एक बार फिर से मायूसी भरे पल सामने आए हैं। बीते दिनों जब मावरा होकेन, युमना जैदी, दानिश तैमूर और अहद रजा मीर जैसे कई पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में अचानक विजिबल हुए, तो फैंस को यह लगा कि शायद भारत-पाक के रिश्तों में थोड़ी नरमी आई है। लेकिन ये राहत ज्यादा देर टिक नहीं पाई।

फिर से लिया एक्शन

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से तेज़ एक्शन लेते हुए फिर से इन सभी सितारों के अकाउंट्स को “Not Available in India” कर दिया गया। इससे पहले फवाद खान, माहिरा खान, अली जफर और आतिफ असलम जैसे नाम पहले से ही इस डिजिटल बैन की लिस्ट में शामिल थे।

गौरतलब है कि 7 मई को भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर मिशन के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है। इसी के चलते न सिर्फ पाकिस्तानी एक्टर्स पर भारत में काम करने पर रोक लगी है, बल्कि उनके सारे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स—चाहे वो OTT हो, शोज़ हों या गाने—पूरी तरह से बैन किए जा चुके हैं।

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन की ये अपील

हाल ही में जब दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर विवाद हुआ था, तो फिल्म को भारत में रिलीज़ तक नहीं किया गया। अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी पीएम मोदी से अपील की है कि पाकिस्तानी कलाकारों के सभी डिजिटल अकाउंट्स को स्थायी रूप से भारत में बैन किया जाए।