Dhadak 2 Trailer: धड़क 2′ का ट्रेलर इस दिन बढ़ाएगा धड़कनें! नए पोस्टर से बढ़ाया रोमांस का तापमान

0
74
Dhadak 2 Trailer: धड़क 2' का ट्रेलर इस दिन बढ़ाएगा धड़कनें! नए पोस्टर से बढ़ाया रोमांस का तापमान
Dhadak 2 Trailer: साल 2018 में जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की ‘धड़क’ ने युवाओं के दिलों में जो जगह बनाई थी, अब उसी कहानी का नया चैप्टर लिखने आ रही है ‘धड़क 2’। इस बार लीड में हैं सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी – और अब फैंस को जिस पल का इंतज़ार था, उसकी तारीख भी सामने आ चुकी है।

11 जुलाई को होगा रिलीज़

 ‘धड़क 2’ का ट्रेलर इस शुक्रवार यानी 11 जुलाई को रिलीज़ होने वाला है। मेकर्स ने यह जानकारी धर्मा मूवीज़ के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर करते हुए फिल्म का नया पोस्टर भी लॉन्च किया है, जिसमें लिखा है – “दो दिल, एक धड़क… #Dhadak2 ट्रेलर आउट दिस फ्राइडे, रिलीजिंग इन सिनेमाज ऑन 1st August”

केमिस्ट्री ने फैंस को किया दीवाना

नए पोस्टर में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी पूरी तरह एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं। एक सॉफ्ट, इमोशनल टच के साथ इस पोस्टर ने ट्रेलर से पहले ही फिल्म की फीलिंग सेट कर दी है। फैंस का रिएक्शन भी जबरदस्त है –एक यूजर ने लिखा: “अब और इंतजार नहीं होता!” दूसरे ने कहा: “इस जोड़ी को स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार है” किसी ने लिखा: “बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं”

क्या होगी ‘धड़क 2’ की कहानी?

रिपोर्ट्स की मानें तो ‘धड़क 2’ इस बार जातिगत भेदभाव और समाज की सच्चाइयों पर फोकस करती एक इंटेंस लव स्टोरी होगी। फिल्म का निर्देशन कर रही हैं शाजिया इकबाल, जो अपने सेंसिटिव टच और रियलिस्टिक अप्रोच के लिए जानी जाती हैं।
‘धड़क’ फ्रेंचाइज़ी की बात करें तो…साल 2018 में रिलीज़ हुई ‘धड़क’ मराठी सुपरहिट ‘सैराट’ की हिंदी रीमेक थी। जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की नई जोड़ी ने खूब तारीफें बटोरी थीं। ‘धड़क 2’ में नई कहानी और नया जोश है – लेकिन थीम वही है: “प्यार बनाम पाबंदियां”।

1 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़

करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनी ‘धड़क 2’ 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। ट्रेलर इस हफ्ते शुक्रवार को रिलीज होते ही इस पर लोगों की नज़रें टिकी रहेंगी।