Jind News: दिल्ली की सीएम को जींद आने पर कोथली देंगे डिप्टी स्पीकर मिड्ढा और मंत्री कृष्ण बेदी

0
84
Jind News: दिल्ली की सीएम को जींद आने पर कोथली देंगे डिप्टी स्पीकर मिड्ढा और मंत्री कृष्ण बेदी
Jind News: दिल्ली की सीएम को जींद आने पर कोथली देंगे डिप्टी स्पीकर मिड्ढा और मंत्री कृष्ण बेदी

कल पैतृक गांव गांव नंदगढ़ आएंगी सीएम रेखा गुप्ता
Jind News (आज समाज) जींद: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता कल यानी की 19 जुलाई को जन्मदिन पर अपने पैतृक गांव नंदगढ़ आएगी। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर और कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी दिल्ली की सीएम को हरियाणवी परंपरा के अनुरूप कोथली भेंट करेंगे। गत दिवस शाम को जींद के जुलाना में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि जुलाना में 19 जुलाई को कार्यक्रम का आयोजन होगा।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के जन्मदिन पर आयोजित इस कार्यक्रम में वह अपने पैतृक गांव नंदगढ़ में भी पहुंचेंगी। कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी जिलावासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे और नंदगढ गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।

कैरखेड़ी, अहिरका व अमरहेड़ी म्हारा गांव-जगमग गांव योजना में शामिल

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत जींद के साथ लगते गांव कैरखेड़ी, अहिरका तथा अमरहेड़ी को मेरा गांव जगमग गांव योजना में शामिल किया गया है। इन तीनों गांवों को 24 घंटे बिजली मिलेगी। इसके लिए इन गांवों की लाइन को शहरी फीडर से जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए सीईटी एडमिट कार्ड