Chandigarh Breaking News : भत्ता जारी करने के लिए शिक्षक से मांगे 20 हजार, काबू

0
165
Chandigarh Breaking News : भत्ता जारी करने के लिए शिक्षक से मांगे 20 हजार, काबू
Chandigarh Breaking News : भत्ता जारी करने के लिए शिक्षक से मांगे 20 हजार, काबू

डीईओ कार्यालय में क्लर्क पद पर तैनात है पकड़ा गया आरोपी

Chandigarh Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में भ्रष्टाचारी कर्मियों पर विजिलेंस ब्यूरो की सख्त कार्रवाई जारी है। ज्ञात रहे कि हर रोज विजिलेंस टीम कार्रवाई करते हुए भ्रष्ट कर्मचारियों के साथ-साथ प्राइवेट लोगों को भी सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है जो आम लोगों को मुश्किल के समय उनका शोषण करते हुए रिश्वत मांगते और लेते हैं। ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ जहां आपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं वहीं उनकी सेवाओं पर भी सख्त एक्शन लिया जा रहा है।

इसी के चलते विजिलेंस टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्री), मालेरकोटला के कार्यालय में तैनात क्लर्क विकास जिंदल को एक शिक्षक से 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता के अनुसार, आरोपी क्लर्क ने जिला मालेरकोटला के गांव बागड़ियां के शिकायतकर्ता शिक्षक से डी.ई.ओ. कार्यालय में उसके बकाया भत्ते जारी करने के बदले में कुल 30,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि उक्त क्लर्क पहले ही उससे 10,000 रुपए रिश्वत ले चुका है और अब बाकी की रकम की मांग कर रहा है।

पटियाला विजिलेंस टीम ने बिछाया जाल

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद, पटियाला रेंज की विजीलेंस टीम ने जाल बिछा कर उक्त क्लर्क को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। रिश्वत की रकम के रंग लगे हुए नोट मौके पर ही बरामद कर लिए गए।

प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विजीलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है। सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के उद्देश्य से विजीलेंस ब्यूरो ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी भ्रष्टाचार से संबंधित कोई जानकारी मिले तो वे इसे हेल्पलाइन नंबरों या आधिकारिक चैनलों के माध्यम से तुरंत साझा करें। साथ ही, ब्यूरो ने भरोसा दिलाया है कि ऐसे मामलों में सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें : Punjab Hindi News : ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : भुल्लर