ईमेल से मिली धमकी, सुरक्षा के चलते पुलिस ने कराए खाली
Bomb Threat in Delhi (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ज्ञात रहे कि पिछले कुछ दिन से लगातार ऐसी धमकियां ईमेल के द्वारा मिल रही हैं। हालांकि भूतकाल में भी ऐसी धमकियां कई बार मिल चुकी हैं। जब भी पुलिस मामलों की जांच करती है तो धमकी फर्जी निकलती है। आज भी जब धमकी मिली तो स्कूल प्रबंधन ने मामला दिल्ली पुलिस के समक्ष रखा। पुलिस ने भी बिना देरी करते हुए अपनी अलग-अलग टीमों के साथ स्कूल परिसरों को घेर लिया और एहतियात के तौर पर स्कूल खाली करवा लिए गए।
इन स्कूलों को मिली बम विस्फोट की धमकी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और वसंत वैली स्कूल में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। वहीं अब तक पांच स्कूलों को आज धमकी भरे ई-मेल आए हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी भी स्कूल से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार सबसे पहले द्वारका के सेंट थॉमस और वसंत कुंज इलाके के वसंत वैली स्कूल को धमकी मिली थी।
जिसके बाद मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, रिचमंड ग्लोबल स्कूल और सरदार पटेल विद्यालय को भी धमकी मिली। बम की खबर को लेकर दिल्ली पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को आज सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। पिछले तीन दिनों में लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की ऐसी धमकियां मिली हैं।
पहले भी मिल चुकी ऐसी धमकियां
ज्ञात रहे कि राजधानी दिल्ली में कई बार ऐसा हुआ है कि स्कूलों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी कई बार मिल चुकी है। कई बार यह धमकी ईमेल के द्वारा भेजी जाती है जबकि कई बार यह पत्र के माध्यम से दी जाती है। हालांकि हर बार जांच के बाद ऐसे मामले फर्जी साबित होते हैं। फिर भी दिल्ली पुलिस त्योहारी सीजन को देखते हुए पूरी तरह से मुस्तैद है और बारीकि से मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : तिहाड़ जेल में कैदी ने फंदा लगा की आत्महत्या