Delhi Breaking News : दिल्ली सरकार को जनता की चिंता नहीं : केजरीवाल

0
128
Delhi Breaking News : दिल्ली सरकार को जनता की चिंता नहीं : केजरीवाल
Delhi Breaking News : दिल्ली सरकार को जनता की चिंता नहीं : केजरीवाल

आप सुप्रीमों ने दिल्ली के स्कूलों को मिल रही धमकियों के बीच सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में वर्तमान में जो बात सबसे ज्यादा परेशान करने वाली है वह है हर रोज स्कूलों को बम से उड़ाने की मिल रही धमकियां। एक तरफ जहां दिल्ली सरकार इससे सख्ती से निपटने के बयान जारी कर रही है। वहीं दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों ने इस बात को लेकर देश के गृह मंत्री और दिल्ली की सीएम पर तंज कसा है।

भाजपा दिल्ली को जंगलराज बनाने पर तुली

पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की भाजपा सरकार को स्कूलों को हर दिन मिल रही धमकी मामले पर घेरा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि लगातार तीसरे दिन फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली के लोगों और उनके बच्चों की न तो गृहमंत्री अमित शाह को कोई चिंता है और न ही उनकी चार-चार इंजन वाली सरकारों को है। भाजपा दिल्ली को जंगलराज बनाने पर तुली है।

इन स्कूलों को मिली बम की धमकी

बम की खबर को लेकर दिल्ली पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को आज सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। पिछले तीन दिनों में लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की ऐसी धमकियां मिली हैं।

प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल किया जा रहा

वर्ष 2024 में दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों व अस्पतालों को इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी के ईमेल प्राप्त हुए थे। उन मामलों की अभी भी जांच जारी है। ईमेल करने वाले प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल कर इस तरह के ईमेल कर रहे हैं। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि कॉलेज प्रशासन के मुताबिक किसी ने ईमेल कर बताया है कि कॉलेज की लाइब्रेरी में 4 आईईडी बम और दो आरडीएक्स रख दिए हैं। ठीक दो बजे यह फट जाएंगे।