आज समाज, नई दिल्ली: Deepshikha Nagpal: बॉलीवुड में बोल्ड सीन आज भले ही आम हो चुके हों, लेकिन 90 के दशक में किसी एक्ट्रेस का पर्दे पर हदें पार करना सीधे उनके कैरेक्टर पर सवाल उठा देता था। ऐसी ही एक हिम्मत उस वक्त दिखायी थी अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने, जब उन्होंने खुद से 45 साल बड़े दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी संग एक बोल्ड सीन दिया था – और इसके बाद उनकी ज़िंदगी ही बदल गई।
कोयला फिल्म में ‘बिंदिया रानी’ बनकर दी थी परफॉर्मेंस
1997 में रिलीज़ हुई शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘कोयला’ में दीपशिखा ने अमरीश पुरी के साथ एक ऐसा सीन किया था, जिसे लेकर आज भी बातें होती हैं। ये किरदार ‘बिंदिया रानी’ का था – एक मजबूर लड़की, जो हालातों से लड़ती है। लेकिन दर्शकों ने सीन की गहराई समझने के बजाय अभिनेत्री पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।
“लोगों ने जज किया, बोले कि मैंने कपड़े उतार दिए…”
एक इंटरव्यू में दीपशिखा ने कहा – “वो सीन अमरीश जी के साथ करना ही था, किरदार की डिमांड थी। लेकिन आज के दौर में लोग हर सीन को वल्गर बना देते हैं। मेरे पास कोई और ऑप्शन नहीं था। इसीलिए शाहरुख के किरदार से मुझे सहारा मिला।” उन्होंने बताया कि निर्देशक राकेश रोशन ने उस सीन को पूरी गरिमा और सम्मान के साथ शूट किया। यहाँ तक कि सेट पर उनकी मां भी मौजूद थीं। बावजूद इसके, लोगों ने उनकी छवि पर सवाल उठाए।
हर पहलू को अच्छी तरह समझाया
दीपशिखा बताती हैं कि वो उस समय इंडस्ट्री में नई थीं। राकेश रोशन ने उन्हें सीन के हर पहलू को अच्छी तरह समझाया और यह सुनिश्चित किया कि शूट के दौरान वे पूरी तरह सहज रहें। उन्होंने कहा कि आज भी उन्हें उस सीन पर गर्व है, क्योंकि उन्होंने एक चुनौतीपूर्ण किरदार को सम्मान के साथ निभाया।
बिग बॉस 8 का हिस्सा रह चुकी
दीपशिखा साल 2014 में बिग बॉस 8 का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने बतौर डायरेक्टर भी फिल्म ‘ये दूरियां’ बनाई थी, जो 2011 में रिलीज हुई थी।