Hisar News: हिसार में सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, उंगलियां काटी

0
187
Hisar News: हिसार में सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, उंगलियां काटी
Hisar News: हिसार में सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, उंगलियां काटी

डॉक्टरों ने करीब 10 टांके लगाकर उंगलियों को जोड़ा
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में एक सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। हमलावरों ने प्रतिनिधि की उंगलियां काट दी, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सरपंच प्रतिनिधि को तुरंत हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने करीब 10 टांके लगाकर उंगलियों को जोड़ा। घटना हिसार के गांव चिड़ोद की है।

सरपंच प्रतिनिधि मोहलू राम ने बताया कि एक महीना पहले गांव की पंचायत ने अंबेडकर पार्क बनाने का प्रस्ताव पास किया था। गत देर रात व गांव में पंचायती जमीन पर अंबेडकर पार्क का निर्माण कराने के लिए साफ-सफाई करा रहे थे। तभी गांव के ही चार लोग वहां पर आए हैं। उन्होंने आते ही मेरे ऊपर हमला कर दिया।

पहले भी हो चुका हमला

हमलावरों ने कहा कि अंबेडकर पार्क जहां बन रहा है वह जगह हमारी है हम हमारे पशुओं का गोबर यहां फेंकते हैं। मैंने कहा कि यह पंचायत की जमीन है। पंचायत की जमीन पर प्रस्ताव पास हो चुका है। गांव में बाला देवी सरपंच हैं और वो मेरी पत्नी है। सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि कई बार उस पर हमला हो चुका है। एक दो महीने से गांव के कुछ लोग मेरे पीछे पड़े हुए हैं। कभी रास्ता रोक लेते हैं तो कभी झगड़ा करने लगते हैं।

आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

पीड़ित सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि हमला करने वाले गांव के ही चार लोग हैं। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि आरोपियों से उसको अब भी जान का खतरा बना हुआ है।

ये भी पढ़ें : हम पंजाब के अधिकारों की रक्षा करेंगे : मान

ये भी पढ़ें : हरियाणा-पंजाब के बीच जल विवाद गहराया, पंजाब सरकार ने नंगल डैम पर पुलिस की तैनात