माथे पर लगी हुई है गोली
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में नहर किनारे एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। युवक के माथे पर गोली लगी हुई है। मृतक के हाथ में पिस्टल रखा हुआ है। इस घटना से क्षेत्र मे दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला अभी क्लियर नहीं हुआ है कि हत्या है या फिर आत्महत्या।
मृतक की शिनाख्त खेड़ा मुरार गांव निवासी राजेंद्र पुत्र रतिराम के तौर पर हुई है। ग्रामीण गोली मारकर हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृतक युवक खेतीबाड़ी करता था। बावल थाना एसएचओ ने बताया कि परिवार की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं दी गई है। मामला संदिग्ध बना हुआ है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। उसके बाद परिजनों की शिकायत पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
नहर पर जुटी लोगों की भीड़
प्राप्त जानकारी अनुसार खेड़ा मुरार गांव में नहर किनारे युवक का शव मिला है। मृतक के हाथ में देसी कट्टा पड़ा मिला है। गांव के बाहर नहर के पास शव मिलने से आसपास लोगों की काफी भीड़ जुट गई। देर रात पुलिस पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर शव गृह में रखवा दिया है।
पत्नी से हो चुका तलाक
मृतक राजेंद्र की करीब 6 साल पहले शादी हुई थी। पत्नी से अनबन के बाद पत्नी मायके रहने लगी तो पंचायती तौर दोनों के बीच तलाक का समझौता हो चुका है। वहीं बीमारी के चलते राजेंद्र के पिता रतिराम की भी करीब 2 साल पहले मौत हो चुकी है। फिलहाल अपनी मां के साथ ही अकेला रह रहा था।
यह भी पढ़े : आज पूरे हरियाणा में बारिश की संभावना
यह भी पढ़े : गुरुग्राम में अरावली की पहाड़ियों में झरने को देखने गए 3 युवकों की डूबने से मौत