Dayal Singh Public School Panipat में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 

0
638
Dayal Singh Public School Panipat
Dayal Singh Public School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Dayal Singh Public School Panipat, पानीपत : सेक्टर 13-17 में स्थित दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, पानीपत में प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में ‘अंग्रेजी विभाग’ द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पानीपत शहर के अलग-अलग विद्यालयों के 36 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागी अपने अध्यापक-अध्यापिकाओं के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यालय प्रांगण में पहुंचे।

निर्णायक मंडल की भूमिका स्वयं मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि  ने निभाई

इस प्रतियोगिता में सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. सरिता दलाल ने मुख्य अतिथि तथा मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत की प्रधानाचार्या प्रतिमा शर्मा विशिष्ट अतिथि रही विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.विनीता कुमार तोमर ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें फूलदान भेंट किए। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका स्वयं मुख्य अतिथि सरिता दलाल और विशिष्ट अतिथि प्रतिमा शर्मा ने निभाई।

प्रतियोगिता जीवन निर्माण की सीढ़ी 

मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. सरिता दलाल ने अपने वक्तव्य में बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें माता-पिता की सेवा करनी चाहिए और प्रकृति से हमारा विशेष प्रेम होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रतिमा शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि बच्चों को प्रतियोगिताओं में भाग अवश्य लेना चाहिए। यह आवश्यक नहीं कि पुरस्कार मिला या नहीं। इसलिए जब भी अवसर मिले सकारात्मक रूप से प्रतियोगिताओं में भाग अवश्य लें यह भी आपके जीवन निर्माण की सीढ़ी है।

इस प्रकार रहा प्रतियोगिता का परिणाम 

श्रेष्ठ वक्ता पुरस्कार 
प्रथम स्थान : सांची शर्मा, पलक आनंद (दयाल सिंह पब्लिक स्कूल)।
द्वितीय स्थान : किशोरी (आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल) काशवी जैन (सेंट मैरी पब्लिक स्कूल)।
तृतीय स्थान : अडरिजा (सेंट मैरी पब्लिक स्कूल), गरिमा (डॉ. एम. के. के. पब्लिक स्कूल)।
श्रेष्ठ प्रक्षेपक पुरस्कार : प्रथम तनवी डोंचक (सेंट मैरी पब्लिक स्कूल), द्वितीय पारुल शर्मा (दयाल सिंह पब्लिक स्कूल) एवं तृतीय पलक पंवार (सेंट मैरी पब्लिक स्कूल)।
विजेताओं को किया सम्मानित
मंच का संचालन दसवी कक्षा की छात्रा विजा और नौवी कक्षा की छात्रा गिताली शर्मा ने किया। विद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या के द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें : AAP Youth State President Dr. Manish Yadav : आप के बिजली आंदोलन को लेकर हुई महेंद्रगढ़ विधानसभा की एक बैठक

यह भी पढ़ें : Shri Jain Shvetambara Mahasabha :पद्मावती माता उपसर्गों का निवारण करती है : साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री

Connect With Us: Twitter Facebook