Delhi Weather Update : दिल्ली में छाई काली घटा, अब झमाझम होगी बारिश

0
52
Delhi Weather Update : दिल्ली में छाई काली घटा, अब झमाझम होगी बारिश
Delhi Weather Update : दिल्ली में छाई काली घटा, अब झमाझम होगी बारिश

कई दिन से चल रही उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताई यह संभावना

Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले कई दिन से चल रही उमस भरी गर्मी से अब राहत मिलने की पूरी संभावना बन चुकी है। भारतीय मौसम विभाग की माने तो मानसून ने पूरे भारत को कवर कर लिया है। इसके साथ ही आने वाले कुछ दिन जोरदार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अनुमान की बात करें तो दिल्ली एनसीआर में आज से लेकर आने वाले चार दिन अच्छी बारिश होने के आसार है।

शनिवार शाम को बदला मौसम

दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में हुई बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई है। इससे पारा भी सामान्य से नीचे चला गया। शनिवार को दोपहर तक खिली धूप के कारण लोग गर्मी से परेशान थे। दोपहर बाद काले बादल छा गए, जिसके बाद कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई। दिल्ली के पालम, आया नगर, लोधी रोड सहित अन्य इलाकों में अच्छी बारिश हुई। वहीं दोपहर में दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट और आरके पुरम में झमाझम बारिश हुई।

सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज हुआ तापमान

प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। पालम में सबसे ज्यादा 9.7 एमएम बारिश हुई। वहीं आया नगर में 9.2 एमएम बारिश दर्ज हुई।

जलभराव बढ़ा सकता है परेशानी

एक तरफ जहां मानूसन सीजन शुरू होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है वहीं जलभराव इस साल भी दिल्ली वालों की परेशानी बढ़ाएगा। ज्ञात रहे कि हर साल दिल्ली में कई जगह कई-कई फीट तक जलभराव हो जाता है जिससे कई हादसे होते हैं। दिल्ली की भाजपा सरकार ने इस समस्या से निजात दिलाने का वादा दिल्ली की जनता से किया था लेकिन पिछले दिनों हुई हल्की बरसात से ही जलभराव हो गया था। इससे यह आशंका है कि अब जब मानसून में जबरद स्त बारिश होगी तो जलभराव होना तय है।