Punjab Hindi News : पंजाब के दो अहम तकनीकी संस्थानों में सीपीएस लैब होगी स्थापित

0
88
Punjab Hindi News : पंजाब के दो अहम तकनीकी संस्थानों में सीपीएस लैब होगी स्थापित
Punjab Hindi News : पंजाब के दो अहम तकनीकी संस्थानों में सीपीएस लैब होगी स्थापित

आईआईटी रूपनगर और सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज अमृतसर के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

Punjab Hindi News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देने के लिए किए जा रहे यत्नों के अंतर्गत एक अहम कदम उठाते हुए सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज अमृतसर और आईआईटी रूपनगर के बीच एक मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू के अंतर्गत सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज अमृतसर में एआई आधारित साइबर-फिजिकल सिस्टम (सीपीएस) लैब की स्थापना की जाएगी।

इस समागम की अध्यक्षता पंजाब के लोक निर्माण और बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ द्वारा की गई। कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि पंजाब सरकार तकनीकी शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने और नौजवानों को भविष्य के कौशल के साथ लैस करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।

छात्रों और अध्यापकों के लिए लाभदायक होगी लैब

यह लैब विद्यार्थियों और अध्यापकों को नई प्रौद्यौगिकी में अनुसंधान सहयोग, तकनीकी सहायता और प्रयोगात्मक प्रशिक्षण प्रदान करने में मदद करेगी। यह लैब अनुसंधान, नवाचार और तकनीकी शिक्षा में सहयोग और उद्योग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये कौशल आधारित शिक्षा मॉड्यूलों की तैयारी करने में भी अहम भूमिका निभाएगी। इस समझौते पर सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज अमृतसर के प्रिंसिपल दविन्दर सिंह भट्टी और आईआईटी रूपनगर के अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर आई.आई.टी. रूपनगर के उच्च अधिकारी, नोमिनी डायरेक्टर और प्रिंसिपल कमलदीप कौर, स्किलिंग और स्टार्ट-अप टीम, पंजाब सरकार के पंजाब कम्यूनीकेशनज विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग और सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज अमृतसर की फेकल्टी टीम कश्मीरी लाल, डॉ. हरप्रीत सिंह सोच, सतीश कुमार, सुमीतरबीर सिंह, नवनीत कौर, प्रभजीत कौर, सुरिन्दर सिंह, हरप्रीत कौर (जीपीसी भिखीविंड) और जसबीर सिंह (जीपीसी बटाला) भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : प्रोजेक्ट जीवनजोत-2 बना सैकड़ों बच्चों के लिए आशा की किरण