पत्नी ने घर में फांसी लगाई, पति खेत में पेड़ से लटका
Karnal News (आज समाज) करनाल : हरियाणा के करनाल में रविवार-सोमवार रात पति-पत्नी ने सुसाइड कर लिया। पहले किराए के मकान में पत्नी ने फंदा लगाया। इसके बाद पति ने घर से 100 मीटर दूर खेत में अमरूद के पेड़ पर गमछे से फांसी लगा ली। घटना कोहंड गांव के अलीपुर रोड की है। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के सतना जिले के कचनार गांव के रहने वाले अजय और उसकी पत्नी राधा के रूप में हुई है। 3 साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिए हैं। परिजनों का आरोप है कि दोनों पति-पत्नी फैक्ट्री में काम करते थे। यहां बबलू उर्फ मास्टर भी काम करता है। बबलू की वजह से राधा और अजय के बीच झगड़े होते थे। उन्हें शक है कि राधा का मास्टर के साथ अफेयर था। रात का झगड़े के बाद राधा ने सुसाइड किया तो मास्टर भी वहां आ गया। उसने अजय को फंसाने की धमकी दी थी। अजय की मां शकुंतला ने बताया कि वह 2 बेटे और बेटी के साथ जीटी रोड पर बलवान कॉलोनी में रहती है। दूसरा बेटा अजय अपनी पत्नी राधा के साथ कोहंड में किराए पर रहता था। दोनों अलीपुर रोड पर कालीन फैक्ट्री में काम करते थे। रविवार रात को अजय और राधा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। राधा ने दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद अजय ने मकान मालिक सुरेंद्र को बुलाया। वहां पड़ोसी भी जमा हो गए। इसके बाद दरवाजा तोड़ा तो राधा पंखे पर फंदे से लटकी हुई थी। फैक्ट्री में काम करने वाले मास्टर को इसकी सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गया। शकुंतला ने आगे बताया कि राधा के सुसाइड करने के बाद अजय घर से निकल गया। वे उसे पकड़ने के लिए पीछे दौड़े तो मास्टर ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर आई और राधा का शव कब्जे में ले लिया। सोमवार सुबह अजय का शव भी घर के पास ही खेत में फंदे पर लटा हुआ मिला। शकुंतला ने बताया कि अजय मेरा बड़ा लड़का था, उससे छोटे 2 लड़के व एक लड़की भी है। अजय का 2 साल का बेटा है। वह बिना मां-बाप का हो गया है। बेटा और बहू अच्छी तरह से रहते थे। मास्टर के कारण दोनों में झगड़े हुए। कुछ दिन पहले मास्टर ने अजय को धमकी दी थी कि वह पत्नी से झगड़ा करने पर उस पर कार्रवाई कराएगा। मास्टर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इंद्री के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि सुसाइड की सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। मृतका राधा के परिजनों को भी सूचना दी गई है। उनके करनाल आने के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। दोनों के परिजनों के बयान के आधार पर ही कार्रवाई होगी।
Sign in
                            Welcome! Log into your account
                            
                            
                            
                            Forgot your password? Get help
                            
                            
                            
                            
                        Password recovery
                            Recover your password
                            
                            
                            A password will be e-mailed to you.
                        

