Controversy over Emperor Mihir Bhoj : सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा को लेकर उपजे विवाद को सुलझाने में हरियाणा सरकार विफल : कुंवर हरिवंश सिंह

0
303
सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा को लेकर उपजे विवाद को सुलझाने में हरियाणा सरकार विफल : कुंवर हरिवंश सिंह
सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा को लेकर उपजे विवाद को सुलझाने में हरियाणा सरकार विफल : कुंवर हरिवंश सिंह

Aaj Samaj (आज समाज), Controversy over Emperor Mihir Bhoj,प्रवीण वालिया, करनाल, 26जुलाई : सम्राट मिहिर भोज को लेकर दो जातियों में उपजे विवाद को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह व सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार इस मामले को सुलझाने में विफल साबित हुई है। दो दिन बाद यदि इस मसले का हल नहीं निकला तो राजपूत समाज के युवा सड़कों पर होंगे जिसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी।

राजपूत समाज के नेता सेक्टर 8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में समाज के लोगों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इतिहास को महापुरुषों ने और समाज के लोगों ने अपने खून के साथ बनाया है जिसे इस तरह से नष्ट नहीं होने देंगे। कैथल पुलिस ने राजपूत युवाओं पर जो लाठी चार्ज किया है उसके लिए होम मिनिस्टर को माफी मांगनी चाहिए और लाठी चार्ज करने वाले अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करना चाहिए। इतिहास के साथ छेड़छाड़ ना हो इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगाई जाएगी। इस अवसर पर सुभाष राणा अलावला, साध्वी पृथ्वी पुरी, प्रमोद ठाकुर, गजेंद्र सिंह पवार, राहुल राणा सहित काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Tiranga Yatra : लिपि के कर्मचारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा ,शहीदों को दी सलामी

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE