Pension Bali Sangharsh Samiti: कर्मचारियों ने ली शपथ कि अपनी पेंशन के लिए वोट करेंगे

0
4
पेंशन बाली संघर्ष समिति
पेंशन बाली संघर्ष समिति

Aaj Samaj (आज समाज),Pension Bali Sangharsh Samiti,करनाल,इशिका ठाकुर : पेंशन बाली संघर्ष समिति की तरफ से मानव सेवा संघ करनाल में पेंशन अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान संदीप टूर्ण जी ने की और मुख्य अतिथि के रूप में राज्य प्रधान भाई विजेंद्र धारीवाल जी उपस्थित रहे! मंच संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पैंशन बहाली संघर्ष समिति करनाल पदम सिंह प्रजापति ने किया।

इस सम्मेलन में सैकड़ो कर्मचारियों ने भाग लिया व कर्मचारियों ने शपथ ली है कि आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में कर्मचारी अपनी पुरानी पेंशन के लिए वोट करेंगे और जो भी पार्टी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देगी कर्मचारी उसके पक्ष में अपना मताधिकार करेंगे व पेंशन न देने वाली पार्टी को सरकार से बाहर करेंगे विजेंद्र धारीवाल जी ने कहा कि सत्ताधारी दल ने 19 फरवरी 2023 को कर्मचारियों के ऊपर पंचकूला में लाठी डंडे पानी की बौछारें व आंसू गैस के गोले दागे थे अब समय आ गया है की कर्मचारी अपने मत के द्वारा सरकार को उसका कर्ज चुकाएंगे और जो भी पार्टी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने का काम करेगी कर्मचारी अपने परिवार और रिश्तेदारों सहित उस पार्टी को सत्ता में लाने का काम करेंगे ।

इस अवसर पर विशेष तौर पर पानीपत के जिला प्रधान भाई विजय कुमार जी पेंशन बहाली संघर्ष समिति करनाल के जिला उप्प्रधान रामविलास शर्मा जी, संयोजक पुष्पाल कंबोज जी, आईटीआई के राज्य प्रधान भाई मलखान सिंह जी कलेरीकल संगठन के जिला प्रधान भाई प्रदीप जी पीबीएसएस के जिला महासचिव प्रदीप सिंहमार कोषाध्यक्ष वरुण शर्मा जी राज्य कार्यकारिणी सदस्य समुद्र मोर जी धर्मपाल सरोहा जी घरोंडा ब्लाक प्रधान संजीव कुमार, इंद्री ब्लाक प्रधान मामराज जी,

इन्द्रवेश जी, अरुण केहरबा, निसंग ब्लाक प्रधान रामनिवास जी निलोखेडी इंद्री से सतपाल कटारिया, मुकेश पटवारी जी ब्लाक प्रधान बापोली, चरण सिंह महासचिव पीबीएसएस जिला पानीपत, मैडम पूनम चहल जी, कविता जी, किर्ति जी, सुनिल कटारिया जी, भूपेंद्र धत्तरवाल प्रधान नान टिचींग एमप्लाइज ऐशोशीएशन कल्पना चावला गवर्नमेंट मैडिकल कालेज करनाल, राजेश डाबरा जी, संदीप शर्मा प्रधान डीपलोमा इंजीनियर ऐशोशीएशन करनाल आदि सेंकड़ों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और कसम ली के हम ओपीएस देने वाली पार्टी का चुनाव में समर्थन करेंग।

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE