Mazdoor Samman Samaroh : डबल इंजन सरकार ने श्रमिकों की सबसे ज्यादा चिंता की : सीएम सैनी

0
5
मजदूर सम्मान समारोह
मजदूर सम्मान समारोह
  • चुनाव में कांग्रेस जमानत नहीं बचा पाएगी: सीएम सैनी

Aaj Samaj (आज समाज),Mazdoor Samman Samaroh,करनाल, इशिका ठाकुर : पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री नायब सैनी अपने निर्वाचन क्षेत्र करनाल विधानसभा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और वोट की अपील कर रहे हैं। शुक्रवार को तीसरे दिन भी उन्होंने करनाल में अपने चुनाव प्रचार के दौरान करनाल की पुरानी सब्जी मंडी में आयोजित मजदूर सम्मान समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी को परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दस वर्षों में पीएम मोदी ने श्रमिकों के लिए मजबूती से काम किया है। उनकी सरकार ने हर योजनाओं का लाभ श्रमिकों के घर तक पहुंचाने का काम किया है। करोना काल में मोदी सरकार ने सभी श्रमिकों के खाते में 500 रूपये और हरियाणा सरकार ने 5000 रूपये दिए हैं। कोई भी भूखा नहीं रहे इसके लिए केंद्र सरकार पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत राशन उपलब्ध करा रही है।

राष्ट्रीय कामगार संघ हरियाणा ने बीजेपी को समर्थन देने का किया ऐलान

डबल इंजन सरकार ने सबसे ज्यादा श्रमिकों की चिंता की है। खाते में श्रमिकों को प्रत्यक्ष रूप से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उधर मजदूर सम्मान समारोह में सीएम नायब सैनी के समक्ष राष्ट्रीय कामगार संघ हरियाणा ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि उनकी सरकार ने शादियों में श्रमिकों के बेटे के लिए इक्कीस हजार और बेटियों के लिए एक लाख एक हजार राशि उपलब्ध कराई।

इतना ही नहीं हमारी सरकार ने श्रमिक के बच्चों को स्कॉलरशिप भी दीए है। पीएम मोदी और हरियाणा सरकार ने मजबूत योजनाओं को बनाकर श्रमिकों को हर संभव लाभ देने का काम किया है। हम हमेशा श्रमिकों की योजनाओं का तेज गति देकर लाभ दे रहे हैं। हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना,आयुष्मान कार्ड, श्रमिक पेंशन योजना और बीपीएल कार्ड का भी लाभ समुचित ढंग से श्रमिकों को दिया है।
मजदूर सम्मान समारोह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस की हालत चुनाव में पतली है।

कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को प्रताडि़त करने का काम करती है। इस चुनाव में कांग्रेस अपना जमानत बचा नहीं पायेगी। कोई पार्टी झूठ बोलकर सत्ता में नहीं आ सकती। उनकी सरकार प्रदेश में पूरी मजबूती से खड़ी है। जब उनसे सवाल किया गया कि जननायक जनता पार्टी के तीन विधायक मनोहर लाल से मिले हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि सभी हमसे मिले हुए हैं।

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE