Committed Suicide by Hanging: संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा की आत्महत्या

0
87
Committed Suicide by Hanging
Committed Suicide by Hanging

परिजनों ने मृतक को बताया मानसिक रूप से परेशान

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Committed Suicide by Hanging: गांव शिल्लाखेड़ी में रविवार रात को को एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में पहले मकान में पहले आग लगाई और फिर संदिग्ध हालात में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सदर थाना सफीदों पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

फांसी के फंदे पर लटकता देखा

गांव शिल्लाखेड़ी निवासी धर्मचंद (50) का शव सोमवार को सुबह उसके घर में फांसी के फंदे पर लटकता देखा गया। कमरे में रखा घरेलू सामान जला हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि पहले कमरे में रखे सामान में आग लगाई है। फिर फांसी का फंदा लगाया है। घटना का परिजनों को उस समय पता चला जब वे सोकर उठे और धर्मचंद को फांंसी के फंदे पर लटके देखा।

धर्मचंद ने नशा किया हुआ था Committed Suicide by Hanging

घटना की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक धर्मचंद कंपनी में काम करता था। बीती देर शाम धर्मचंद ने नशा किया हुआ था। लगभग 15 दिन पहले बड़ी बेटी की शादी की थी।

परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया

मृतक का बेटा कावड़ लेने हरिद्वार गया हुआ था। मृतक की पत्नी तथा बेटी चौबारे में सोए हुए थे। जबकि धर्मचंद नीचे सो गया था। सदर थाना प्रभारी डा. सुनील ने बताया कि परिजनों के अनुसार धर्मचंद पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसी परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में