
11 हजार बेलपत्रों से बाबा भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे सीएम
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज कुरुक्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले सीएम सैनी गांव अरुणाय स्थित संगमेश्वर महादेव मंदिर में 11 हजार बेलपत्रों से बाबा भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे। सीएम मंदिर में चल रही विशेष पूजा में मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे। यह जानकारी मंदिर के सचिव महंत विश्वनाथ गिरी ने दी।
उन्होंने बताया कि सीएम से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी इस विशेष पूजा में शामिल हो चुके हैं। सीएम नायब सैनी के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। अरुणाय में सड़क मरम्मत के साथ साफ-सफाई करवाई गई। साथ ही सीएम की सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इन गांवों का करेंगे दौरा, लोगों की सुनेंगें समस्याएं
मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम नायब सैनी अपनी विधानसभा क्षेत्र के 8 गांवों का दौरा करेंगे। सीएम नायब सैनी बाबैन खंड के डंगाली, डीग, बीड़ कालवा, धनानी, गुढ़ी, जोगी माजरा, बकाली और निवारसी गांव जाएंगे। इन गांवों में सीएम गांव और ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।
यह भी पढ़े : हरियाणा में 1 अगस्त से नए कलेक्टर रेट पर ही होंगी रजिस्ट्रियां