Punjab Breaking News : सीएम मान ने हरमन व अमनजोत से की बात

0
72
Punjab Breaking News : सीएम मान ने हरमन व अमनजोत से की बात
Punjab Breaking News : सीएम मान ने हरमन व अमनजोत से की बात

विश्व कप जीतने पर दी बधाई, कहा , पंजाब की बेटियों ने पूरे देश का गौरव बढ़ाया

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : भारतीय महिला विश्व विजेता टीम का अभिनंदन करने का दौर जारी है। इसी कड़ी में पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर व उभरती आॅलराउंडर अमनजोत कौर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते हुए उन्हें पंजाब का गर्व करार दिया। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक शानदार मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी विश्व कप जीतने पर हार्दिक बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व कप जीतकर बेटियों ने न केवल इतिहास रचा है, बल्कि दुनिया को भी फतह किया है। उन्होंने कहा कि ये बेटियाँ राज्य का गौरव हैं और पंजाब लौटने के बाद उनका शानदार सम्मान किया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये खिलाड़ी राज्य की ब्रांड एंबेसडर हैं क्योंकि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से नई मिसाल कायम की है।

महिला खिलाड़ियों ने पंजाब का नाम रोशन किया

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह गर्व और संतोष की बात है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीतकर देश का नाम रोशन किया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि भारतीय टीम ने यह कप जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने देश को गौरवान्वित करने के लिए पूरी टीम की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दीं। उन्होंने कहा कि इन बेटियों ने अपने हौसले और जज्बे से राज्य के लिए एक गौरवशाली उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने यह भी कहा कि यह खुशी की बात है कि आज भारतीय क्रिकेट टीम, भारतीय हॉकी टीम, महिला क्रिकेट टीम, बास्केटबॉल टीम और फुटबॉल टीम — सभी की अगुवाई पंजाब के खिलाड़ी कर रहे हैं।

आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी यह उपलब्धि

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी बेटियों की टीम की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को खेलों के क्षेत्र में नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पूरी टीम ने इस शानदार जीत से देश का सिर ऊँचा किया है। उन्होंने कहा कि यह पंजाब के लिए गर्व की बात है कि हमारी बेटियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है।

पंजाब को खेलों में पुरानी पहचान दिलाने को वचनबद्ध

सीएम ने कहा कि पंजाब सरकार का यह उद्देश्य है कि आने वाले समय में पंजाब को खेलों में एक बार फिर से पुरानी शान बहाल करवाई जाए। मान ने कहा कि उनकी सरकार इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Breaking News : भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक हथियारों की खेप बरामद