Hisar News : राजस्थान की लेडी डॉक्टर के मर्डर का आरोपी क्लर्क उदेश यादव सस्पेंड

0
82
Hisar News : राजस्थान की लेडी डॉक्टर के मर्डर का आरोपी क्लर्क उदेश यादव सस्पेंड
Hisar News : राजस्थान की लेडी डॉक्टर के मर्डर का आरोपी क्लर्क उदेश यादव सस्पेंड

हिसार के चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कंट्रोलर रूम में क्लर्क के पद पर कार्यरत था उदेश
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में राजस्थान की लेडी डॉक्टर की जलाकर हत्या करने के आरोपी क्लर्क को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी उदेश चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कंट्रोलर रूम में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। उदेश 2019 से अपनी सेवाएं दे रहा था। विश्वविद्यालय के मीडिया एडवाइजर संदीप आर्य ने बताया कि मर्डर केस में नाम आने पर यह कार्रवाई की गई है। उदेश को सस्पेंड करने संबंधी आदेश शनिवार देर शाम जारी कर दिए गए थे।

उदेश के घर के पास से फोन बरामद

वहीं हिसार पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि भावना की हत्या के बाद वह अपने घर रेवाड़ी के लिलोध गांव गया। यहां उसने घर के पीछे झाड़ियों में अपना मोबाइल छिपा दिया। शनिवार को हिसार की सिविल लाइन थाना पुलिस जांच के लिए उदेश को लेकर रेवाड़ी पहुंची। यहां घर के पास फोन बरामद किया गया।

पुलिस पूछताछ में हत्या करने से किया इनकार

वह पेट्रोल की बोतल के बारे में भी कुछ नहीं बता रहा, जो उसके क्वार्टर से मिली थी। पुलिस ने बोतल को लेकर उसके घरवालों से भी पूछताछ की। पुलिस को शक है कि उदेश ने पहले पेट्रोल खरीदा और फिर भावना पर छिड़क कर आग लगा दी। अभी यह भी पता नहीं चल पाया है कि भावना 23 अप्रैल को खुद हिसार आई थी या उदेश ने उसे बुलाया था। पूछताछ में उदेश इनकार कर रहा है कि उसने भावना की हत्या नहीं की।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में 3 दिन तक बारिश का अलर्ट