पुराना राजपुरा में अमरुत-2 के तहत 33.66 करोड़ रुपए की पाइपलाइन जल आपूर्ति परियोजना का शिलान्यास किया
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के स्थानीय निकाय और संसदीय मामलों के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरते हुए उन्हें रोशन और स्वच्छ पंजाब देने के लिए आगे बढ़ रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि वह प्रदेश के हर गांव व नगर में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाए। कैबिनेट मंत्री हलका राजपुरा के विधायक नीना मित्तल के प्रयासों से लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पुराना राजपुरा में अमरुत-2 के तहत 33.66 करोड़ रुपये की पाइपलाइन जल आपूर्ति परियोजना का शिलान्यास करने के अवसर पर बोल रहे थे।
पिछली सरकारों ने नहीं निभाई अपनी जिम्मेदारी
इस अवसर पर हलका विधायक नीना मित्तल ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि पिछले पचास सालों से साफ पानी देने के लिए पिछली सरकारों ने अपनी कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई, परंतु मौजूदा सरकार ने राजपुरा निवासियों को यह अहम तोहफा दिया है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत डिस्ट्रीब्यूशन पाइप नेटवर्क को मजबूत करके इस परियोजना के अधीन पुराना राजपुरा और राजपुरा टाउन में 57.30 किलोमीटर नई पाइपलाइन बिछाई जानी है, इससे करीब 10 हजार घरों की 50 हजार की आबादी को स्वच्छ पानी का लाभ मिलेगा।
गेटवे आफ पंजाब’ है राजपुरा
नीना मित्तल ने बताया कि पिछली सरकारों की खराब नीतियों के कारण ‘गेटवे आफ पंजाब’ राजपुरा को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए तत्पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लोगों की मूलभूत समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डॉ. रवजोत सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि लोगों को अब पानी की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : Ludhiana Bypoll Update : सभी पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना उपचुनाव