Children’s faces blossomed after having Langers and biscuits: लंगर और बिस्कुट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे

0
379

पटियाला। अखबार आज समाज और आईटीवी नेटवर्क ने न कोरोना और न भूख से मरने देंगे अभियान पटियाला के दानी सज्जनों और संस्थाओं का साथ मिल रहा है। इस मुहिम में किशन नगर नाभा गेट निवासियों के सहयोग से आशीष मंगला और उनके साथियों ने जरूरतमंदों को राशन बांटा। हरमन, अमन, शशांक और जतिन बांसल ने किशन नगर के रिहायशों की मदद से रसूलपुर में गरीब झोपड़पट्टी वासियों को लंगर बांटा। वहीं बच्चों में बिस्कुट आदि बांटे गये। इस दौरान बच्चों को इतने दिनों बाद मिले से तोहफे से उनके चेहरे खिल उठे।