Chhattisgarh News: नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में मुठभेड़, 20 नकसली मार गिराए

0
75
Chhattisgarh News
Chhattisgarh News: बस्तर के अबूझमाड़ में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने मार गिराए 20 नकसली

Chhattisgarh Naxalism, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में 20 नक्सली मारे गए हैं। प्रारंभिक सूचना के अनुसार मौके से हथियार बरामद किए गए हैं। कई शव भी बरामद कर लिए गए हैं।  नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर मुठभेड़ चल रही है और फिलहाल दोनों और से गोलीबारी जारी है। मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर के सदस्य भी शामिल हैं।

घेरे गए अन्य नक्सलियों में भी बड़े कमांडर शामिल

शुरुआती जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ सुबह से हो रही है और बीजापुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और नारायणपुर से डीआरजी के जवान कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों द्वारा घेरे गए अन्य नक्सलियों में भी बड़े कमांडर शामिल हैं। मृतक संख्या और बढ़ सकती है।

पहले चलाया था ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ 

सुरक्षा बलों ने इससे पहले छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टालू हिल (केजीएच) के पास नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ चलाया था। 21 अप्रैल से 11 मई के बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के संयुक्त बलों द्वारा चलाए गए 21 दिनों के अभियान में 1.72 करोड़ रुपये के इनामी 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया।

अभियान में कुल 214 नक्सली ठिकाने और बंकर नष्ट

अभियान में कुल 214 नक्सली ठिकाने और बंकर नष्ट किए गए हैं और तलाशी के दौरान कुल 450 आईईडी, 818 बीजीएल गोले, 899 बंडल कोडेक्स, डेटोनेटर और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। अभियान में कुल 214 नक्सली ठिकाने और बंकर नष्ट किए गए हैं और तलाशी के दौरान कुल 450 आईईडी, 818 बीजीएल गोले, 899 बंडल कोडेक्स, डेटोनेटर और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। इसके अलावा, लगभग 12,000 किलोग्राम खाद्य आपूर्ति भी बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Naxalism: बीजापुर में मुठभेड़, महिला नक्सली ढेर, राइफल बरामद