Chhattisgarh Naxalism: बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट, चपेट में आया एक किशोर

0
79
Chhattisgarh Naxalism
Chhattisgarh Naxalism: बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट, चपेट में आया एक किशोर
  • भोपालपट्टनम थानांतर्गत कोंडापडगु गांव की घटना
  • मवेशी चराने के लिए पास के जंगल गया था पीड़ित

IED Blas In Bijapur Chhattisgarh, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से 16 वर्षीय एक किशोर घायल हो गया है। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। घटना जिले के भोपालपट्टनम थानांतर्गत कोंडापडगु गांव की है।

ये भी पढ़ें : Chhattisgarh News: बीजापुर जिले में नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नक्सलियोें ने आईईडी प्लांट किया था और इसमें शनिवार शाम को उस समय विस्फोट हुआ जब पीड़ित मवेशी चराने के लिए पास के जंगल में गया था। अधिकारी ने बताया कि लड़का अनजाने में आईईडी के संपर्क में आ गया, जिससे विस्फोट हो गया और उसके पैर में चोट लग गई।

कच्चे रास्तों पर अक्सर आईईडी प्लांट करते हैं नक्सली

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल किशोर को बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माओवादी अक्सर जंगलों में नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान इन रास्तों का इस्तेमाल करने वाले सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए कच्चे रास्तों पर आईईडी लगाते हैं। उन्होंने बताया कि बस्तर क्षेत्र में पहले भी आम लोग उग्रवादियों द्वारा बिछाए गए ऐसे जाल का शिकार हो चुके हैं।

ये भी पढ़ेंChhattisgarh Naxalism: दंतेवाड़ा में 12 नक्सलियों का सरेंडर, 28.50 लाख था ईनाम