Charkhi Dadri News : निमली विद्यालय में योग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों को किया गया प्रेरित

0
89
Yoga awareness program organized in Nimli Vidyalaya, students were motivated
बच्चों को योगा करवाते विकास राणा।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। योग को अपनाना आज के समय में हम सभी के लिए अत्यंत ही आवश्यक है। जिस प्रकार से वर्तमान में हर क्षेत्र व प्रत्येक आयुवर्ग के चाहे वो किशोर युवा, बच्चे या बुजुर्ग महिला व पुरूष कोई भी हो सभी के जीवन में आगे बढने के लिए लगातार कड़ी परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। जिससे तनाव बढ़ता है इससे छुटकारा पाना है तो योग से सरल व सहज कोई मार्ग नहीं है।

इसलिए खास कर युवा व विद्यार्थी अवश्य ही योग को अपनाए। यह आहवान भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी विकास कुमार राणा ने विद्यार्थियों को किया। आज वो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निमली पहुंचे व यहा अध्ययन कर रहे सभी बच्चों व स्टाफ सदस्यों को महिला व बाल विकास द्वारा इन दिनों चलाए जा रहे अभियान के तहत जागरूक कर रहे थे। विभाग सुपरवाईजर कविता सांगवान की अगुवाई में योग का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कविता सांगवान ने भी बच्चों को समझाया कि करो योग रहो निरोग को अगर हम दैनिक जीवन में अपना लेेगे तो अनेक तरह की बीमारियों से बचे रहेंगे, खास कर बदलते मौसम की आम बीमारियों के खिलाफ हमारा शरीर मजबूत बन जाएंगा।प्राचार्य बलराज सिंह ने विकास राणा, कविता सांगवान आदि का आभार जताते हुए बच्चों को कहा कि योग से न सिर्फ शरीर मजबूत बनेगा साथ ही आत्मविश्वास भी बढेगा क्योंकि एकाग्रता बढेगी, पढने के लिए बुद्धि का अधिक से अधिक विकास होगा। इस दौरान प्रवक्ता डॉ अनिता सांगवान, धर्मेंद्र, भूपेंद्र, संदीप कुमार सहित आंगनबाडी वर्कर राजबाला, लीला बाई, जोगेंद्रा, मुकेश, दर्शना सहित स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी थे।

Charkhi Dadri News : सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान में दिया गया संदेश, सडक़ नियम हैं आपकी जिंदगी की ढाल