(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। भाजपा की दादरी से पूर्व जिला अध्यक्ष एवं गोहाना प्रभारी डा. किरण कलकल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा वासियों की हरियाणा की धरा से हवाई उडान भरने के सपने को साकार करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन और हिसार-अयोध्या कमर्शियल फ्लाईट की शुरुआत करना प्रधानमंत्री का एक विकासात्मक कदम है।
उन्होंने कहा कि हिसार में बने एयरपोर्ट से सिर्फ हिसार का नही, बल्कि आस-पास के क्षेत्र का भी विकास होगा, जो कि सीधे रूप से प्रदेश की तरक्की को प्रभावित करेगा। डा. किरण कलकल ने डा. भीमराव अंबेडकर जयंती पर हिसार आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया तथा हिसार में नवनिर्मित महाराजा अग्रसेन नागरिक हवाई अड्डे से महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डा अयोध्या तक शुभारंभ फ्लाईट की उड़ान की खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
उन्होने कहा कि कांग्रेस ने 6 दशकों तक राज किया, लेकिन हरियाणा को नागरिक हवाई अड्डा तक नहीं दिया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 11 वर्षो में देश भर में हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी कर दी। उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में आते है तो अनेक विकास परियोजनाओं की सौगात देकर जाते है। वही उन्होंने यमुनानगर में थर्मल प्लांट को लेकर भी इसे ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता वाला कदम बताया।
Charkhi Dadri News : पुस्तके बच्चों की सच्ची हितैषी व सबसे बडी मित्र: सुंदरपाल